
फिल्म 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जॉन अब्राहम ने इंस्टाग्राम पर जारी किया 'परमाणु' का पहला पोस्टर
मई 1998 को हुए सिलसिलेवार पांच परमाणु परीक्षणों पर आधारित है फिल्म
अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होगी
यह फिल्म परमाणु नगरी पोखरण में 11 और 13 मई 1998 को हुए सिलसिलेवार पांच परमाणु परीक्षणों पर आधारित है. इसके बाद से ही पोखरण विश्व मानचित्र पर एक शक्तिस्थल के रूप में उभरा है. ऐसी खबरें आई थी कि पहले इस फिल्म का नाम 'शांतिवन' रखा गया था, लेकिन बाद में फिल्म का नाम बदलकर 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' रखा गया.
31 मई को फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. इसकी जानकारी जॉन अब्राहम ने इंस्टाग्राम पर दी थी. फिल्म की शूटिंग मुंबई, दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान में हुई है.
आखिरी बार जॉन अब्राहम फिल्म 'फोर्स 2' में सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर आए थे. जल्द ही वे 'सीक्रेट सुपरस्टार' में अहम किरदार निभाएंगे. आमिर खान भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं.
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं