विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2013

जेसिका बिएल अब लाएंगी एक्सेसरीज़ का संग्रह

जेसिका बिएल अब लाएंगी एक्सेसरीज़ का संग्रह
जेसिका बिएल का फाइल चित्र
लॉस एंजिलिस:

हॉलीवुड अभिनेत्री जेसिका बिएल (Jessica Biel) अब अपने छोटे भाई के साथ मिलकर एक्सेसरीज़ का संग्रह (Accessories Line) बाजार में लाने वाली हैं।

वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.काम के अनुसार 31-वर्षीय जेसिका बिएल अपने भाई जस्टिन (Justin Biel) और उसके बचपन के मित्र ग्रेसन रैतोव्सकी (Grason Ratowsky) के साथ मिलकर पर्यावरण के अनुकूल एक्सेसरीज़ का संग्रह 'बेयर' (Bare) बाजार में लाने वाली हैं।

उनके संग्रह में पुराने और इस्तेमालशुदा कपड़ों से निर्मित बैग, बैकपैक और दूसरी कई चीजें होंगी, जिनकी कीमत 80 से 320 डॉलर तक होगी।

जेसिका बिएल ने वोग.कॉम को बताया, "मेरे पास एक बैग है, जिसमें मैं अपनी सारी जरूरी चीजें रखती हूं... मेरी फिल्मों की पटकथा, फिल्म में मेरे चरित्र से जुड़ी साज-सज्जा की वस्तुएं, अन्य दूसरी चीजें - इस बैग में सब कुछ होता है... मैं इसे हर दिन काम पर लेकर जाती हूं..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेसिका बिएल, जेसिका बिएल एक्सेसरीज़ का संग्रह, एक्सेसरीज़ का संग्रह बेयर, बेयर कलेक्शन, Jessica Biel, Jessica Biel Accessories Line, Bare Accessories Line, Bare Collection
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com