जेसिका बिएल अपने पति जस्टिन टिंबरलेक के साथ (फाइल चित्र)
लॉस एंजिलिस:
हॉलीवुड अभिनेत्री जेसिका बिएल ने अपना नाम बदल लिया है, और अपने नाम के आगे अपने पति जस्टिन टिंबरलेक का कुलनाम जोड़ लिया है।
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके के मुताबिक, यद्यपि आधिकारिक रूप से उनका नाम जेसिका टिंबरलेक होगा, फिर भी कामकाज के लिए, यानि पेशेवर के रूप में वह अपना पुराना नाम जेसिका बिएल ही प्रयोग करेंगी।
एक सूत्र ने 'लाइफ एंड स्टाइल' पत्रिका को बताया, "यह पूरी तरह आधिकारिक है... दस्तावेजी काम पूरा हो चुका है, अब वह कानूनी तौर पर जेसिका टिंबरलेक हैं..."
उल्लेखनीय है कि 'प्लेइंग फॉर कीप्स' की अभिनेत्री जेसिका बिएल ने पांच साल तक डेटिंग करने के बाद गायक से अभिनेता बने जस्टिन टिंबरलेक से पिछले साल अक्टूबर में इटली में शादी रचाई थी।
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके के मुताबिक, यद्यपि आधिकारिक रूप से उनका नाम जेसिका टिंबरलेक होगा, फिर भी कामकाज के लिए, यानि पेशेवर के रूप में वह अपना पुराना नाम जेसिका बिएल ही प्रयोग करेंगी।
एक सूत्र ने 'लाइफ एंड स्टाइल' पत्रिका को बताया, "यह पूरी तरह आधिकारिक है... दस्तावेजी काम पूरा हो चुका है, अब वह कानूनी तौर पर जेसिका टिंबरलेक हैं..."
उल्लेखनीय है कि 'प्लेइंग फॉर कीप्स' की अभिनेत्री जेसिका बिएल ने पांच साल तक डेटिंग करने के बाद गायक से अभिनेता बने जस्टिन टिंबरलेक से पिछले साल अक्टूबर में इटली में शादी रचाई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं