विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2012

दूसरी बार मां बनकर बेहद खुश हैं अल्बा

दूसरी बार मां बनकर बेहद खुश हैं अल्बा
लंदन: अभिनेत्री जेसिका अल्बा का कहना है कि वह अगस्त में अपनी दूसरी बेटी हावेन के जन्म के बाद से अपनी जिंदगी के सबसे अधिक खुशहाल दौर में हैं। अपने पति कैश वॉरेन और तीन वर्ष की बेटी ऑनर के साथ टीवी कार्यक्रम 'ऐक्सेस हॉलीवुड लाइव' में पहुंचीं अल्बा ने कहा, "मैं अपनी पूरी जिंदगी में इतनी खुश कभी नहीं हुई, जितनी इस वक्त हूं।"

30 वर्षीय अभिनेत्री बच्ची को जन्म देने के बाद एक बार फिर से अपनी पुरानी काया में लौट चुकी हैं और वह इसका श्रेय अपने स्वस्थ खान-पान के विकल्पों को देती है। उन्होंने कहा, "मेरी दूसरी गर्भावस्था के दौरान स्वस्थ खान-पान के विकल्पों के कारण मेरे वजन में ज्यादा इजाफा नहीं हुआ। इसलिए पुराने रूप में आना थोड़ा आसान था।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jessica Alba, जेसिका अल्बा