विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2013

जेसिका अल्बा को पसंद है अपना ईको-फ्रेंडली घर

जेसिका अल्बा को पसंद है अपना ईको-फ्रेंडली घर
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री जेसिका अल्बा को ईको-फ्रेंडली घर पसंद हैं। वह अपने घर में ऐसी चीजें इस्तेमाल करना चाहती हैं, जिनसे पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचे, यहां तक कि वह घर में ईको-फ्रेंडली पेंट और फर्नीचर का इस्तेमाल करती हैं।

जेसिका अल्बा को इस बात पर गर्व है कि वह एक ईको-फ्रेंडली घर में रहती हैं। हाल ही में बच्चों की वस्तुएं बनाने वाले ब्रांड 'द ऑनेस्ट कम्पनी' ने एक जीवनशैली पत्रिका 'द ऑनेस्ट लाइफ' में जेसिका अल्बा के स्वस्थ जीवन के सिद्धांतों की चर्चा की थी।

वेवसाइट डेलीमेल.को.यूके के मुताबिक जेसिका अल्बा ने खुलासा किया है कि उन्हें विषरहित पेंट व फर्नीचर पसंद हैं। उन्होंने वर्ष 2008 में अपने पति कैश वॉरेन के साथ अपना नया घर खरीदा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेसिका अल्बा, ईको-फ्रेंडली घर, Jessica Alba, Eco-Friendly Home