विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2015

अमेरिका की अमीर 'सेल्फ मेड' महिलाओं में जेसिका अल्बा

अमेरिका की अमीर 'सेल्फ मेड' महिलाओं में जेसिका अल्बा
जेसिका अल्बा (फाइल फोटो)
हॉलीवुड अभिनेत्री जेसिका अल्बा को 'फोर्ब्स' पत्रिका में अमेरिका की सबसे अमीर 'सेल्फ मेड' महिलाओं की सूची में शामिल किया गया है।

'फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके डॉट' के अनुसार, अल्बा ने पत्रिका के कवर पेज के लिए भी पोज दिया। 34 वर्षीय अभिनेत्री की 'ऑनेस्ट कंपनी' की कीमत एक अरब डॉलर तक आंकी गई थी।

'एल्यूर' पत्रिका ने बताया कि अल्बा ने कहा, 'मैं कभी 'वोग' के कवर पेज पर नहीं रही लेकिन मैं 'फोर्ब्स' के कवर पर हूं।' अल्बा एक नई कॉस्मेटिक लाइन 'ऑनेस्ट ब्यूटी' को भी जारी करने की सोच रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेसिका अल्बा, अमीर महिला, Jessica Alba, Richest Relf-made Women In America, Zara Hatke, जरा हटके, Offbeat, ऑफबीट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com