विज्ञापन
This Article is From May 22, 2013

बच्चों के लिए किए गए कामों पर जेसिका अल्बा सम्मानित

बच्चों के लिए किए गए कामों पर जेसिका अल्बा सम्मानित
'सिन सिटी', 'फैन्टास्टिक फोर' फिल्म शृंखलाओं के अतिरिक्त 'स्पाई किड्स 4' में अभिनय के लिए मशहूर 32-वर्षीय जेसिका अल्बा को यह सम्मान बच्चों के उपयोग के पर्यावरण के अनुकूल सामानों की शृंखला 'ऑनेस्ट' और उनकी किताब 'द ऑनेस्ट लाइफ' के लिए दिया गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री और दो बच्चियों की मां जेसिका अल्बा को बच्चों के लिए किए गए उनके सामाजिक कार्यों के लिए 'चैम्पियन फॉर चिल्ड्रन' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.काम के अनुसार, कनेक्टिकट स्थित माउंट सिनाई चिल्ड्रन्स एन्वायर्नमेंट हेल्थ सेंटर के निदेशक फिलिप जे लैंड्रिगन ने सोमवार को 'चैम्पियन फॉर चिल्ड्रन पुरस्कार' जेसिका अल्बा को दिया।

वर्ष 1994 में 'कैम्प नोवेयर' से अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली और 'सिन सिटी', 'फैन्टास्टिक फोर' फिल्म शृंखलाओं के अतिरिक्त 'स्पाई किड्स 4' में अभिनय के लिए मशहूर 32-वर्षीय जेसिका अल्बा को यह सम्मान बच्चों के उपयोग के पर्यावरण के अनुकूल सामानों की शृंखला 'ऑनेस्ट' और उनकी किताब 'द ऑनेस्ट लाइफ' के लिए दिया गया। उनके कार्यों से बच्चों की संस्था को बढ़ावा और प्रोत्साहन मिला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेसिका अल्बा, जेसिका अल्बा सम्मानित, चैम्पियन फॉर चिल्ड्रन पुरस्कार, सिन सिटी, Jessica Alba, Jessica Alba Honoured, Champion For Children Award, Sin City
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com