विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2017

दोनों इंजन फेल होने के बाद एक्ट्रेस के प्राइवेट प्लेन को करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

जिस समय अभिनत्री जेनिफर लॉरेंस के प्राइवेट विमान के इंजन में गड़बड़ी हुई, वह 31,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था, जिस वजह से पायलट को बफेलो में विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी.

दोनों इंजन फेल होने के बाद एक्ट्रेस के प्राइवेट प्लेन को करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
नई दिल्ली: ऑस्कर विजेता अभिनत्री जेनिफर लॉरेंस के निजी विमान का इंजन फेल हो गया, जिसके बाद विमान की आपात लैंडिंग कराई गई. हालांकि, लॉरेंस ठीक हैं और उन्हें कोई चोट नहीं पहुंची है.

वेबसाइट ईटीऑनलाइन डॉट कॉम के मुताबिक, यह घटना शनिवार को उस समय हुई जब लॉरेंस अपने निजी विमान से लुईसविले से वापस आ रही थीं. वह वहां अपने परिवार से मिलने गई थीं कि अचानक विमान का एक इंजन बंद हो गया. लॉरेंस के प्रवक्ताओं ने बताया कि इस घटना में लॉरेंस को चोट नहीं पहुंची हैं.

जिस समय विमान के इंजन में गड़बड़ी हुई, वह 31,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था, जिस वजह से पायलट को बफेलो में विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी. इस बीच, विमान का दूसरा इंजन भी बंद हो गया, जो यकीनन लॉरेंस के लिए भयावह पल रहा होगा.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: