विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2017

'कार्बन' को पहली हिंदी साइंस-फिक्शन फिल्म' बता रहे हैं जैकी भगनानी

जैकी ने कहा, "'कार्बन' आधिकारिक रूप से पहली साइंटिफिक फिल्म है. मैं नहीं जानता कि यह आपको पसंद आएगी या नहीं, लेकिन आप यह नहीं कह पाएंगे कि यह हॉलीवुड फिल्म की नकल है. यह हमारा अपना संस्करण है.'

'कार्बन' को पहली हिंदी साइंस-फिक्शन फिल्म' बता रहे हैं जैकी भगनानी
नई दिल्‍ली: जैकी भगनानी का कहना है कि उनकी अगली फिल्म 'कार्बन' आधिकारिक रूप से पहली साइंस-फिक्शन फिल्म होग. उन्होंने अभिनेत्री प्राची देसाई के साथ यहां गुरुवार को ट्विटर के कार्यालय में आगामी लघु फिल्म 'कार्बन' का ट्रेलर लांच किया. मीडिया को उन्होंने बताया, "'कार्बन' आधिकारिक रूप से पहली साइंटिफिक फिल्म है. मैं नहीं जानता कि यह आपको पसंद आएगी या नहीं, लेकिन आप यह नहीं कह पाएंगे कि यह हॉलीवुड फिल्म की नकल है. यह हमारा अपना संस्करण है.'

यह भी पढ़ें: 'संजय दत्त के बर्थडे पर फिल्‍म 'भूमि 'की टीम ने दिया यह स्‍पेशल गिफ्ट...

जैकी ने कहा कि जैसे सोना, पेट्रोल और ड्रग का कारोबार होता है, वैसे यहां फिल्म में ऑक्सीजन का कारोबार दिखाया गया है.  फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं प्राची ने फिल्म से अपने जुड़ाव के बारे में बताया, 'जब पहली बार निर्देशक और लेखक मुझसे मिले तो मैंने इस बारे में सोचने के लिए एक सेकेंड भी नहीं लगाया. मैं कहानी से काफी प्रभावित हुई, जैसे हर कोई इसका ट्रेलर देखने के बाद होगा. कहीं न कहीं यह फिल्म आपको इस बारे में कुछ सोचने पर मजबूर कर देगी.'
 

यह भी पढ़ें: टीवी से बॉलीवुड चलीं मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हॉट अवतार, आपने देखा?

जैकी ने बताया कि उनका एजेंडा फिल्म महोत्सवों में दिखाए जाने के लिए यह फिल्म बनाने का नहीं था. उन्होंने कहा कि अगर फिल्मकार के रूप में वे फिल्म को महोत्सव में ले जाते हैं और कुछ नया करने के लिए सराहना मिलती है, तो उन्हें बेहद खुशी होगी. जैकी से जब पूछा गया कि क्या उनकी निगाहें राष्ट्रीय पुरस्कार पर है तो उन्होंने कहा कि यह फिल्म किसी पुरस्कार को जीतने के मकसद से नहीं बनाई गई है. वह बस दर्शकों के लिए फिल्म बनाना चाहते थे, जिसे हर कोई समझ सके, हालांकि पुरस्कार मिलने पर उन्हें खुशी होगी.


VIDEO: 'Movie Review: इतिहास और देशभक्ति की कहानी कहती 'राग देश'



फिल्म 'कार्बन' की पृष्ठभूमि साल 2067 पर आधारित है, इसमें जैकी कृत्रिम ह्रदय वाले शख्स की भूमिका में नजर आएंगे. इस लघु फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और यशपाल शर्मा भी हैं. इसका मकसद पर्यावरण संबंधी मुद्दों के प्रति जागरूकता लाना है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com