निर्देशक आनंद एल राय के साथ काम करेंगे शाहरुख खान. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
अभिनेता शाहरुख खान और उनके रेड चिलीज प्रोडक्शन ने अपने आगामी प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है. यह फिल्म दिसंबर 2018 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी, जिसे आनंद एल राय निर्देशित करेंगे.
मंगलवार शाम इसकी घोषणा करते हुए रेड चिलीज़ ने ट्वीट किया, 'आनंद एल राय, शाहरुख खान और कलर येलो प्रोडक्शन के सात अपनी नई फिल्म की घोषणा करते हुए हम उत्साहित हैं. यह फिल्म 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी. नाम की घोषणा जल्द ही.'
इसके बाद शाहरुख खान ने ट्वीट किया, 'यह हम सभी के लिए बहुत खास है और इसका टाइटल बेहद प्यारा है. इंतजार करें.'
शाहरुख के ट्वीट के बाद फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने लिखा, 'अजी ऐसा वैसा मीठा...बहुत बहुत मीठा टाइटल.'
आनंद एल राय 'तनु वेड्स मनु', 'रांझणा' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. वह हाल ही में रिलीज हुई 'हैप्पी भाग जाएगी' के निर्माता भी हैं.
मंगलवार शाम इसकी घोषणा करते हुए रेड चिलीज़ ने ट्वीट किया, 'आनंद एल राय, शाहरुख खान और कलर येलो प्रोडक्शन के सात अपनी नई फिल्म की घोषणा करते हुए हम उत्साहित हैं. यह फिल्म 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी. नाम की घोषणा जल्द ही.'
Excited to announce our film with @aanandlrai & @iamsrk in association with @cypplOfficial.Releasing Dec 21, 2018.Title to be revealed soon!
— Red Chillies Ent. (@RedChilliesEnt) August 30, 2016
इसके बाद शाहरुख खान ने ट्वीट किया, 'यह हम सभी के लिए बहुत खास है और इसका टाइटल बेहद प्यारा है. इंतजार करें.'
This one is most special to all of us. And the title is too sweet. Wait for it.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 30, 2016
https://t.co/MTRAVuUGFy
शाहरुख के ट्वीट के बाद फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने लिखा, 'अजी ऐसा वैसा मीठा...बहुत बहुत मीठा टाइटल.'
Aji aisa waisa meetha ...Bahut Bahut meetha title https://t.co/jsJuIxtB7T
— AANAND L RAI (@aanandlrai) August 30, 2016
आनंद एल राय 'तनु वेड्स मनु', 'रांझणा' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. वह हाल ही में रिलीज हुई 'हैप्पी भाग जाएगी' के निर्माता भी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहरुख खान, आनंद एल राय, क्रिसमस 2018, Shah Rukh Khan, Shah Rukh Aanand L Rai, Aanand L Rai, Christmas 2018