विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2016

क्रिसमस 2018 पर रिलीज होगी शाहरुख खान की फिल्म, बहुत मीठा होगा नाम

क्रिसमस 2018 पर रिलीज होगी शाहरुख खान की फिल्म, बहुत मीठा होगा नाम
निर्देशक आनंद एल राय के साथ काम करेंगे शाहरुख खान. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अभिनेता शाहरुख खान और उनके रेड चिलीज प्रोडक्शन ने अपने आगामी प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है. यह फिल्म दिसंबर 2018 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी, जिसे आनंद एल राय निर्देशित करेंगे.

मंगलवार शाम इसकी घोषणा करते हुए रेड चिलीज़ ने ट्वीट किया, 'आनंद एल राय, शाहरुख खान और कलर येलो प्रोडक्शन के सात अपनी नई फिल्म की घोषणा करते हुए हम उत्साहित हैं. यह फिल्म 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी. नाम की घोषणा जल्द ही.'
 
इसके बाद शाहरुख खान ने ट्वीट किया, 'यह हम सभी के लिए बहुत खास है और इसका टाइटल बेहद प्यारा है. इंतजार करें.'
 
शाहरुख के ट्वीट के बाद फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने लिखा, 'अजी ऐसा वैसा मीठा...बहुत बहुत मीठा टाइटल.'
 
आनंद एल राय 'तनु वेड्स मनु', 'रांझणा' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. वह हाल ही में रिलीज हुई 'हैप्पी भाग जाएगी' के निर्माता भी हैं.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, आनंद एल राय, क्रिसमस 2018, Shah Rukh Khan, Shah Rukh Aanand L Rai, Aanand L Rai, Christmas 2018
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com