सभी फोटो वीना मलिक के पति असद बशीर खान के ट्विटर पेज से साभार.
बॉलीवुड में साल 2012 में फिल्म 'गली-गली में चोर है' के आइटम सॉन्ग 'छन्नो' से मशहूर हुईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक दोबारा मां बनी हैं। वीना ने अमेरिका में बुधवार को एक बेटी को जन्म दिया। असद और वीना का इससे पहले एक बेटा भी है, जिसका नाम अबराम खान खटक है।
वीना के पति असद बशीर खान खटक ने ट्विटर पर अपनी नवजात बेटी की फोटोज शेयर की हैं। बेटी का नाम अमाल असद खान रखा गया है। वीना ने साल 2013 में दुबई के बिजनेसमैन असद बशीर खान खटक से शादी की थी।
वीना मलिक ने ट्वीट किया, 'मेरी लिटिल प्रिंसेस दुनिया में आपका स्वागत है'
असद ने ट्विटर पर अपनी पत्नी वीना को शुक्रिया कहते हुए लिखा है-
एक साल बाद आई बेटी
वीना मलिक की बेटी का जन्म बेटे अबराम के जन्म के ठीक एक साल बाद हुआ है। अबराम का जन्म 22 सितंबर 2014 को हुआ था। वीना मलिक 'तेरे प्यार में', 'तेरे नाल लव हो गया', 'जिंदगी 50-50' और 'सुपर मॉडल' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
इसी माह दो सितंबर को वीना के पति असद का जन्मदिन भी था, जिसकी तस्वीर वीना ने ट्विटर पर शेयर की थी, जिसमें उनका बड़ा बेटा अपने पिता के साथ जन्मदिन मना रहा है।
वीना के पति असद बशीर खान खटक ने ट्विटर पर अपनी नवजात बेटी की फोटोज शेयर की हैं। बेटी का नाम अमाल असद खान रखा गया है। वीना ने साल 2013 में दुबई के बिजनेसमैन असद बशीर खान खटक से शादी की थी।
वीना मलिक ने ट्वीट किया, 'मेरी लिटिल प्रिंसेस दुनिया में आपका स्वागत है'
Welcome to our world my little princess #Amal Asad Khan..... We are blessed @Asadbashirr... Alhamadullilah ... !!! pic.twitter.com/sPVLFR72Xy
— Veena Malik Khan (@iVeenaKhan) September 23, 2015
असद ने ट्विटर पर अपनी पत्नी वीना को शुक्रिया कहते हुए लिखा है-
Alhamadullilah on this Blessed day of Hajj our princess Amal Asad Khan arrives into our world. Thank you @iVeenaKhan pic.twitter.com/tJ9pllYJ1h
— Asad Bashir Khan (@Asadbashirr) September 23, 2015
फोटो असद के ट्विटर पेज से साभार
एक साल बाद आई बेटी
वीना मलिक की बेटी का जन्म बेटे अबराम के जन्म के ठीक एक साल बाद हुआ है। अबराम का जन्म 22 सितंबर 2014 को हुआ था। वीना मलिक 'तेरे प्यार में', 'तेरे नाल लव हो गया', 'जिंदगी 50-50' और 'सुपर मॉडल' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
इसी माह दो सितंबर को वीना के पति असद का जन्मदिन भी था, जिसकी तस्वीर वीना ने ट्विटर पर शेयर की थी, जिसमें उनका बड़ा बेटा अपने पिता के साथ जन्मदिन मना रहा है।
Birthday celebration of my beloved husband @Asadbashirr .... But my cute son @iAbramKhan celebrating more...!!! pic.twitter.com/ujbA6kNCwF
— Veena Malik Khan (@iVeenaKhan) September 3, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वीना मलिक, अबराम खान खटक, पाक एक्ट्रेस, असद बशीर खान खटक, Veena Malik, Abram Khan Khatak, Pak Actress, Asad Bashir Khan Khatak