विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2015

पाकिस्तानी एक्ट्रेस और आइटम गर्ल वीना मलिक के घर आई नन्हीं परी, देखें खास तस्वीरें

पाकिस्तानी एक्ट्रेस और आइटम गर्ल वीना मलिक के घर आई नन्हीं परी, देखें खास तस्वीरें
सभी फोटो वीना मलिक के पति असद बशीर खान के ट्विटर पेज से साभार.
बॉलीवुड में साल 2012 में फिल्म 'गली-गली में चोर है' के आइटम सॉन्ग 'छन्नो' से मशहूर हुईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक दोबारा मां बनी हैं। वीना ने अमेरिका में बुधवार को एक बेटी को जन्म दिया। असद और वीना का इससे पहले एक बेटा भी है, जिसका नाम अबराम खान खटक है।

वीना के पति असद बशीर खान खटक ने ट्विटर पर अपनी नवजात बेटी की फोटोज शेयर की हैं। बेटी का नाम अमाल असद खान रखा गया है। वीना ने साल 2013 में दुबई के बिजनेसमैन असद बशीर खान खटक से शादी की थी।

वीना मलिक ने ट्वीट किया, 'मेरी लिटिल प्रिंसेस दुनिया में आपका स्वागत है'
असद ने ट्विटर पर अपनी पत्नी वीना को शुक्रिया कहते हुए लिखा है-
फोटो असद के ट्विटर पेज से साभार

एक साल बाद आई बेटी
वीना मलिक की बेटी का जन्म बेटे अबराम के जन्म के ठीक एक साल बाद हुआ है। अबराम का जन्म 22 सितंबर 2014 को हुआ था। वीना मलिक 'तेरे प्यार में', 'तेरे नाल लव हो गया', 'जिंदगी 50-50' और 'सुपर मॉडल' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

इसी माह दो सितंबर को वीना के पति असद का जन्मदिन भी था, जिसकी तस्वीर वीना ने ट्विटर पर शेयर की थी, जिसमें उनका बड़ा बेटा अपने पिता के साथ जन्मदिन मना रहा है।  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीना मलिक, अबराम खान खटक, पाक एक्ट्रेस, असद बशीर खान खटक, Veena Malik, Abram Khan Khatak, Pak Actress, Asad Bashir Khan Khatak
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com