'मैं अपनी तारीफ नहीं करना चाहता लेकिन मैं कुछ भी कर सकता हूं, कुछ भी..' इरफान ख़ान की मारी गई ये 'डींग' सोमवार की सुबह से सोशल मीडिया पर काफी लाइक्स और शेयर बटोर रही है।
दरअसल यूट्यूब के चर्चित चैनल AIB (All India Bak****) ने अपने नए वीडियो में अभिनेता इरफान से हाथ मिलाया है जिसमें हर दूसरी फिल्म में बजने वाले 'पार्टी गानों' पर तंज कसा गया है। सोच समझकर अपनी फिल्मों का चयन करने वाले इरफान को इस वीडियो में एक पार्टी सॉन्ग की पैरेडी पर नाचते हुए देखा जा सकता है। अपने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए इरफान ने लिखा है 'इस वीडियो का मकसद आपके सोमवार को थोड़ा मसालेदार बनाना है, कुछ सीरियसली मत लीजिएगा सिवाय आखिरी लाइन के...'
The video is to make your Monday morning spicy not to take anything seriously except the last line .Hahahah
— irrfan (@irrfan_k) August 3, 2015
एक और ट्वीट में इरफान ने लिखा 'इस वीडियो को करने के बाद जब मैंने पैसे मांगे तो मुझे कहा गया कि इसके बाद मुझे पैसों की नहीं, वकीलों की जरुरत पड़ने वाली है...'@AllIndiaBakchod when I askd money 4the video I was told after this video u won't b needing money , u'll need lawyers .
— irrfan (@irrfan_k) August 3, 2015
वहीं AIB ने ट्वीट किया है 'हमारे नए वीडियो में इरफान हमें एक टिपिकल बॉलीवुड पार्टी सॉंग को करने का तरीका सिखा रहे हैं...'In our latest video, the AWESOME @irrfan_k teaches us how to do a typical Bollywood Party Song https://t.co/Alo3OV1cR6
— All India Bakchod (@AllIndiaBakchod) August 3, 2015
सोमवार की सुबह पोस्ट किए गए इस वीडियो को AIB के यूट्यूब चैनल पर अभी तक 10 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बता दें कि इससे पहले AIB का Roast वीडियो काफी विवादों में रहा था जिसमें अभिनेता अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह और करन जौहर दिखाई दिए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं