विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2015

'इस वीडियो के बाद मुझे वकीलों की ज़रुरत पड़ेगी' : इरफान

'इस वीडियो के बाद मुझे वकीलों की ज़रुरत पड़ेगी' : इरफान
इरफान और AIB के नए वीडियो का एक दृश्य (सौजन्य : You tube channel AIB)
मुंबई:

'मैं अपनी तारीफ नहीं करना चाहता लेकिन मैं कुछ भी कर सकता हूं, कुछ भी..' इरफान ख़ान की मारी गई ये 'डींग' सोमवार की सुबह से सोशल मीडिया पर काफी लाइक्स और शेयर बटोर रही है।

दरअसल यूट्यूब के चर्चित चैनल AIB (All India Bak****) ने अपने नए वीडियो में अभिनेता इरफान से हाथ मिलाया है जिसमें हर दूसरी फिल्म में बजने वाले 'पार्टी गानों' पर तंज कसा गया है। सोच समझकर अपनी फिल्मों का चयन करने वाले इरफान को इस वीडियो में एक पार्टी सॉन्ग की पैरेडी पर नाचते हुए देखा जा सकता है। अपने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए इरफान ने लिखा है 'इस वीडियो का मकसद आपके सोमवार को थोड़ा मसालेदार बनाना है, कुछ सीरियसली मत लीजिएगा सिवाय आखिरी लाइन के...'
 

एक और ट्वीट में इरफान ने लिखा 'इस वीडियो को करने के बाद जब मैंने पैसे मांगे तो मुझे कहा गया कि इसके बाद मुझे पैसों की नहीं, वकीलों की जरुरत पड़ने वाली है...' वहीं AIB ने ट्वीट किया है 'हमारे नए वीडियो में इरफान हमें एक टिपिकल बॉलीवुड पार्टी सॉंग को करने का तरीका सिखा रहे हैं...'
  सोमवार की सुबह पोस्ट किए गए इस वीडियो को AIB के यूट्यूब चैनल पर अभी तक 10 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बता दें कि इससे पहले AIB का Roast वीडियो काफी विवादों में रहा था जिसमें अभिनेता अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह और करन जौहर दिखाई दिए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एआईबी, इरफान खान, हनी सिंह, बॉलीवुड, AIB, Irrfan, AIB Comedy, Honey Singh, Bollywood, AIB ROAST
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com