विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2016

इरफान को फिल्म अवॉर्ड्स की परवाह नहीं, कहा- मेरे लिए पद्मश्री जैसे पुरस्कार मायने रखते हैं

इरफान को फिल्म अवॉर्ड्स की परवाह नहीं, कहा- मेरे लिए पद्मश्री जैसे पुरस्कार मायने रखते हैं
इरफान खान (फाइल फोटो)
मुंबई: अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान फिल्म अवॉर्ड्स की परवाह नहीं करते, बल्कि उनके लिए पद्मश्री जैसे पुरस्कार मायने रखते हैं। इरफान ने कहा, 'मेरे लिए कुछ ही अवॉर्डस मायने रखते हैं, जैसे कि पद्मश्री। मुझे फिल्म पुरस्कारों की चिंता नहीं है। वे (आयोजक) भी मुझे तब तक पुरस्कार नहीं देते, जब तक उन्हें ऐसा करना जरूरी न लगे।'

'मदारी' के प्रचार में व्यस्त हैं इरफान
इरफान ने कहा कि यहां तक कि मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार भी तब दिया गया, जब वे मेरी उपेक्षा नहीं कर सके, अन्यथा मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए कभी नामांकन भी नहीं मिला। मुझे 'पान सिंह तोमर' के लिए यह दिया गया। फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'मदारी' के प्रचार में व्यस्त अभिनेता का मानना है कि जब कोई अवॉर्ड पक्षपातपूर्ण होते हैं तो इसका कोई अर्थ नहीं रह जाता।

इरफान ने कहा कि जब अवॉर्ड पक्षपातपूर्ण होते हैं तो इसका कोई अर्थ नहीं रहा जाता, क्योंकि ये उचित नहीं होते। अवॉर्ड्स का कुछ भी अर्थ उसी स्थिति में हो सकता है जब यह उचित हो। अन्यथा, मैं नहीं समझ पाता कि कैसे लोग इसके लिए लॉबिंग करने के बावजूद अवॉर्ड लेने पहुंच जाते हैं। पता नहीं कैसे वे खुद का सामना कर पाते हैं।


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इरफान खान, फिल्म अवॉर्ड्स, परवाह, Irrfan Khan, Film Awards, Care