विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2015

फिल्म 'फैन' का नया पोस्टर जारी, शाहरुख ने अपने 'सबसे बड़े' फैन से क्या कहा

फिल्म 'फैन' का नया पोस्टर जारी, शाहरुख ने अपने 'सबसे बड़े' फैन से क्या कहा
फैन का नया पोस्टर (सौजन्य : FanTheFilm@twitter)
शाहरुख ख़ान की आने वाली फिल्म 'फैन' का एक नया पोस्टर आया है जिसमें इस बात का खुलासा हो गया है कि फिल्म में 'सबसे बड़े सुपरस्टार' शाहरुख ही हैं लेकिन उस 'सबसे बड़े फैन' गौरव के लुक का खुलासा अभी भी नहीं हो पाया है। इस पोस्टर को 'फैन' फिल्म के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया जिसमें लिखा है 'फैन के बिना कोई स्टार नहीं, स्टार के बिना कोई फैन नहीं। आ गया है सबसे बड़ा फैन, गौरव!!'
 
इस पोस्टर में गौरव कैमरे से पीठ करके खड़ा है और उसके सामने दीवार पर शाहरुख़ ख़ान के उन तमाम किरदारों के पोस्टर लगे हैं जो उन्होंने अपने 23 साल के फिल्मी करियर में निभाए हैं। शाहरुख ने इस पोस्टर को रिट्वीट करते हुए लिखा -
ओहो..अभी भी पीठ..अगर ये फैन मुझसे सबसे ज्यादा प्यार करता है तो पलटकर ज़रूर देखेगा, पलट...पलट..पलट न यार'
 
इस पोस्टर में आपको शाहरुख खान की शुरुआती फिल्मों की तस्वीरें भी दिख जाएंगी जैसे कभी हां कभी ना और जोश। साथ ही उनकी बाद की ब्लॉकबस्टर जैसे डॉन, कल हो न हो, मोहब्बतें और देवदास की झलक भी दीवारों पर है। यहां तक की पोस्टर में दिख रहे डेस्कटॉप का स्क्रीनसेवर भी शाहरुख का ही है।
 
फैन के टीज़र का एक दृश्य

इससे पहले फिल्म की एडिटर नम्रता राव खुलासा कर चुकी हैं कि 'फैन' एक थ्रिलर फिल्म है। गौरव अपने सुपरस्टार के लिए दीवानगी की हद तक पागल है और हो सकता है इसमें हमें 'डर' फिल्म के शाहरुख वाला पागलपन नज़र आए। इस फिल्म का निर्देशन 'बैंड बाजा बारात' वाले मनीष शर्मा कर रहे हैं और इसमें वलुशा डी सूज़ा, एलेना डी क्रूज़, श्रेया पिलगांवकर और अली फज़ल भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म अगले साल 15 अप्रैल को रिलीज़ होनी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फैन, शाहरुख खान के फैन, यशराज फिल्म्स, मनीष शर्मा, FAN, Fan Of Shahrukh Khan, Yashraj Films, Maneesh Sharma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com