फैन का नया पोस्टर (सौजन्य : FanTheFilm@twitter)
शाहरुख ख़ान की आने वाली फिल्म 'फैन' का एक नया पोस्टर आया है जिसमें इस बात का खुलासा हो गया है कि फिल्म में 'सबसे बड़े सुपरस्टार' शाहरुख ही हैं लेकिन उस 'सबसे बड़े फैन' गौरव के लुक का खुलासा अभी भी नहीं हो पाया है। इस पोस्टर को 'फैन' फिल्म के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया जिसमें लिखा है 'फैन के बिना कोई स्टार नहीं, स्टार के बिना कोई फैन नहीं। आ गया है सबसे बड़ा फैन, गौरव!!'
इस पोस्टर में गौरव कैमरे से पीठ करके खड़ा है और उसके सामने दीवार पर शाहरुख़ ख़ान के उन तमाम किरदारों के पोस्टर लगे हैं जो उन्होंने अपने 23 साल के फिल्मी करियर में निभाए हैं। शाहरुख ने इस पोस्टर को रिट्वीट करते हुए लिखा -
ओहो..अभी भी पीठ..अगर ये फैन मुझसे सबसे ज्यादा प्यार करता है तो पलटकर ज़रूर देखेगा, पलट...पलट..पलट न यार'
इस पोस्टर में आपको शाहरुख खान की शुरुआती फिल्मों की तस्वीरें भी दिख जाएंगी जैसे कभी हां कभी ना और जोश। साथ ही उनकी बाद की ब्लॉकबस्टर जैसे डॉन, कल हो न हो, मोहब्बतें और देवदास की झलक भी दीवारों पर है। यहां तक की पोस्टर में दिख रहे डेस्कटॉप का स्क्रीनसेवर भी शाहरुख का ही है।
इससे पहले फिल्म की एडिटर नम्रता राव खुलासा कर चुकी हैं कि 'फैन' एक थ्रिलर फिल्म है। गौरव अपने सुपरस्टार के लिए दीवानगी की हद तक पागल है और हो सकता है इसमें हमें 'डर' फिल्म के शाहरुख वाला पागलपन नज़र आए। इस फिल्म का निर्देशन 'बैंड बाजा बारात' वाले मनीष शर्मा कर रहे हैं और इसमें वलुशा डी सूज़ा, एलेना डी क्रूज़, श्रेया पिलगांवकर और अली फज़ल भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म अगले साल 15 अप्रैल को रिलीज़ होनी है।
There’s no star without a fan, there’s no fan without a star. Here comes the SABSE BADA #FAN himself- GAURAV! pic.twitter.com/TK3y1sSSCJ
— FAN (@FanTheFilm) October 27, 2015
इस पोस्टर में गौरव कैमरे से पीठ करके खड़ा है और उसके सामने दीवार पर शाहरुख़ ख़ान के उन तमाम किरदारों के पोस्टर लगे हैं जो उन्होंने अपने 23 साल के फिल्मी करियर में निभाए हैं। शाहरुख ने इस पोस्टर को रिट्वीट करते हुए लिखा -
ओहो..अभी भी पीठ..अगर ये फैन मुझसे सबसे ज्यादा प्यार करता है तो पलटकर ज़रूर देखेगा, पलट...पलट..पलट न यार'
Oh oh still the back!! Agar yeh Fan mujhse pyaar karta hai toh palat kar zaroor dekhega..palat..palat..palat na yaar https://t.co/kPvNKQiyVa
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 27, 2015
इस पोस्टर में आपको शाहरुख खान की शुरुआती फिल्मों की तस्वीरें भी दिख जाएंगी जैसे कभी हां कभी ना और जोश। साथ ही उनकी बाद की ब्लॉकबस्टर जैसे डॉन, कल हो न हो, मोहब्बतें और देवदास की झलक भी दीवारों पर है। यहां तक की पोस्टर में दिख रहे डेस्कटॉप का स्क्रीनसेवर भी शाहरुख का ही है।
फैन के टीज़र का एक दृश्य
इससे पहले फिल्म की एडिटर नम्रता राव खुलासा कर चुकी हैं कि 'फैन' एक थ्रिलर फिल्म है। गौरव अपने सुपरस्टार के लिए दीवानगी की हद तक पागल है और हो सकता है इसमें हमें 'डर' फिल्म के शाहरुख वाला पागलपन नज़र आए। इस फिल्म का निर्देशन 'बैंड बाजा बारात' वाले मनीष शर्मा कर रहे हैं और इसमें वलुशा डी सूज़ा, एलेना डी क्रूज़, श्रेया पिलगांवकर और अली फज़ल भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म अगले साल 15 अप्रैल को रिलीज़ होनी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फैन, शाहरुख खान के फैन, यशराज फिल्म्स, मनीष शर्मा, FAN, Fan Of Shahrukh Khan, Yashraj Films, Maneesh Sharma