नई दिल्ली:
एनडीटीवी यूथ फॉर चेंज कॉनक्लेव में कंगना रनोट ने बॉलीवुड से जुड़ी अपनी बिंदास बातों को सबके सामने पेश करने से भी कतई गुरेज नहीं किया. उन्होंने खुलेआम कहा कि वे बॉलीवुड के किसी ग्रुप का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कहा, “मैं इंडस्ट्री के किसी ग्रुप का पार्ट नहीं हूं. इसलिए जब बोलती हूं तो कोई फिल्टर नहीं होता है. मुझे समझ नहीं आता है कि कौन सी बात कब करनी है. ज्यादा सोचना भी नहीं पड़ता कि किसके सामने क्या कहना है. इस तरह सोचना नहीं पड़ता है, जैसा है वैसा बोल दो. मानसिक शांति रहती है.” यही नहीं उन्होंने फिल्म पुरस्कार समारोहों को करप्ट तक कह डाला. उन्होंने कहा, “वे कहते हैं अवार्ड मिलेगा तो डांस करना पड़ेगा...” इन वजहों से वे इन पुरस्कार समारोहों से दूर रहती हैं.
स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं
यह पूछे जाने पर कि छोटे शहर की लड़कियों को वे क्या संदेश देना चाहेंगी तो उन्होंने जवाब दिया, “जिंदगी में सब कुछ नहीं मिलता है, कई बार समझौता भी करना पड़ता है. लेकिन हमेशा याद रखें कि औरत होने के नाते उसका स्वाभिमान सर्वोपरि है. सबको लगता है कि लड़कियां तो सेल्फलेस होती हैं. लेकिन यह गलत धारणा है. आपको अपने मन की बात खुलकर कहनी चाहिए. अगर बेटा बदतमीज है तो उसे झापड़ रसीद करो. पिताजी बदसलूकी करते हैं तो उनसे कहिए यह ठीक नहीं है. प्रेमी या पति ऐसा करते तो उसे समझाएं यह नहीं चलेगा. अपने स्वाभिमान के लिए ही लड़ना पड़ेगा.”
यह भी पढ़ेंः NDTV Youth For Change: मुझे अपने पिता के घर में घुटन महसूस होती थीः कंगना रनोट
स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं
यह पूछे जाने पर कि छोटे शहर की लड़कियों को वे क्या संदेश देना चाहेंगी तो उन्होंने जवाब दिया, “जिंदगी में सब कुछ नहीं मिलता है, कई बार समझौता भी करना पड़ता है. लेकिन हमेशा याद रखें कि औरत होने के नाते उसका स्वाभिमान सर्वोपरि है. सबको लगता है कि लड़कियां तो सेल्फलेस होती हैं. लेकिन यह गलत धारणा है. आपको अपने मन की बात खुलकर कहनी चाहिए. अगर बेटा बदतमीज है तो उसे झापड़ रसीद करो. पिताजी बदसलूकी करते हैं तो उनसे कहिए यह ठीक नहीं है. प्रेमी या पति ऐसा करते तो उसे समझाएं यह नहीं चलेगा. अपने स्वाभिमान के लिए ही लड़ना पड़ेगा.”
यह भी पढ़ेंः NDTV Youth For Change: मुझे अपने पिता के घर में घुटन महसूस होती थीः कंगना रनोट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं