विज्ञापन
This Article is From May 08, 2015

IMA ने की 'गब्‍बर इज बैक' पर प्रतिबंध लगाने की मांग

IMA ने की 'गब्‍बर इज बैक' पर प्रतिबंध लगाने की मांग
नई दिल्‍ली: इंडिया मेडिकल एसोसिएशन या IMA ने फिल्म 'गब्बर इज बैक' पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की है। IMA का कहना है कि फिल्म 'गब्बर इज बैक' में मेडिकल प्रोफेशन और डॉक्टर्स को गलत तरीके से दिखाया गया है।

अक्षय कुमार की फिल्म 'गब्बर इज बैक' पिछले शुक्रवार रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्‍स मिला है।

IMA के सेक्रेटरी जनरल डॉक्टर के.के. अग्रवाल का कहना है कि फिल्म 'गब्बर इज बैक' पर जल्द से जल्द रोक लगानी चाहिए और इस सिलसिले में IMA ने सेंसर बोर्ड, गृह मंत्रालय और सूचना और तकनीकी मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है।

IMA ने फिल्म से विवादित सीन हटाने की मांग की है और साथ ही 48 घंटो का नोटिस दिया है जिसके बाद अदालत का दरवाज़ा खटखटाने की धमकी दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com