विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2012

मैं स्टाइलिश, लेकिन सेक्सी नहीं : सोनम कपूर

मैं स्टाइलिश, लेकिन सेक्सी नहीं : सोनम कपूर
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि वह खुद को स्टाइलिश तो मानती हैं, लेकिन वह सेक्सी नहीं हैं।

सोनम (27) ने कहा, मुझे अब भी स्टाइलिश कहा जाता है। मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि मैं काफी समय पहले आकर्षक हुआ करती थी।

उन्होंने कहा कि यह हर इंसान के लिए बहुत जरूरी है कि वह एक-एक करके अपने व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को दिखाए।
मैं सोचती हूं कि हमें अपने सारे पत्ते एक साथ नहीं खोलने चाहिए, कुछ चीजें छिपी हुई होनी चाहिए। इसलिए एक समय पर एक ही चीज होनी चाहिए।

वैसे सोनम अपनी नई फिल्म 'रांझना' में सीधी-साधी भूमिका निभाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। उनका कहना है कि बहुत से लोग मानते हैं कि वह अपने लुक्स को लेकर प्रयोगात्मक हैं। अब तक सोनम अपनी अधिकांश फिल्मों में साधारण अवतार में नजर आई हैं।

सोनम ने कहा, वास्तव में मैं अपनी फिल्म 'आईशा' को छोड़कर किसी में भी बहुत अधिक स्टाइलिश नजर नहीं आई हूं। 'रांझना' में मैं थोड़ी ज्यादा ही साधारण हूं। यह मेरी तीसरी फिल्म है, जिसमें मैं मेकअप के बिना रहूंगी।

'रांझना' में सोनम दिल्ली की रहने वाली लड़की की भूमिका में नजर आएंगी। फिलहाल वह राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में भी व्यस्त हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sonam Kapoor, सोनम कपूर, Bollywood News, बॉलीवुड न्यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com