विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2015

'दिलवाले' में मेरी अतिथि भूमिका नहीं : अजय देवगन

'दिलवाले' में मेरी अतिथि भूमिका नहीं : अजय देवगन
अजय देवगन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अभिनेता अजय देवगन ने रोहित शेट्टी के निर्देशन की आगामी फिल्म 'दिलवाले' में अतिथि भूमिका निभाने की अफवाहों का खंडन किया है।

शाहरुख खान और काजोल की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में अजय के होने की खबरें इस माह की शुरुआत में शाहरुख संग बुल्गारिया में रात्रिभोज की उनकी एक फोटो सामने आने के बाद आनी शुरू हुईं। फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया में चल रही है।

अजय ने इस बारे में कहा, "यह सच नहीं है। यह महज एक अफवाह है। मैं 'दिलवाले' में अतिथि भूमिका नहीं निभा रहा हूं। यह महज एक इत्तेफाक है कि मैं जब बुल्गारिया में था, तो वे भी वहां शूटिंग कर रहे थे। मैं वहां 'शिवाय' फिल्म की लोकेशन देखने गया था और वहीं मेरी मुलाकात शाहरुख एवं उनकी टीम से हुई।"

अजय मंगलवार को निशीकांत कामत निर्देशित अपनी आगामी फिल्म 'दृश्यम' के प्रचार के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आए थे। यह 31 जुलाई को रिलीज हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजय देवगन, दिलवाले, शाहरुख खान, काजोल, रोहित शेट्टी, Ajay Devgn, Dilwale, Shahrukh Khan, Kajol, Rohit Shetty
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com