विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2014

मैं फ्रेंडली फादर हूं और अपनी बेटी सुहाना को सबसे ज्यादा प्यार करता हूं : शाहरुख

मैं फ्रेंडली फादर हूं और अपनी बेटी सुहाना को सबसे ज्यादा प्यार करता हूं : शाहरुख
शाहरुख खान की फाइल तस्वीर
मुंबई:

सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि वह अपने बच्चों से दोस्ताना व्यवहार करते हैं और अपनी बेटी सुहाना को सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।

फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (डीडीएलजे) के 1,000 सप्ताह पूरे होने के उपल्क्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में फिल्म की सह-कलाकार अभिनेत्री काजोल ने शाहरुख से पूछा कि आप कैसे पिता है? अमरीश पुरी जैसे या अनुपम खेर जैसे?

शाहरुख ने कहा, मुझे लगता है कि मैं थोड़ा-थोड़ा दोनों की तरह हूं। दूसरे अभिभावकों की तरह मैं भी एक दोस्ताना व्यवहार वाला पिता हूं और अपनी बेटी से बहुत प्यार करता हूं। डीडीएलजे में अमरीश पुरी ने काजोल के सख्त मिजाज पिता का किरदार निभाया था और अनुपम खेर ने शाहरुख के उदार स्वभाव वाले पिता का किरदार निभाया था।

काजोल ने कहा, मैं अपने दोनों बच्चों से बेहद प्यार करती हूं। काजोल ने हालांकि यह भी बताया कि उनकी बेटी न्यासा को डीडीएलजे पसंद नहीं आई। काजोल ने अभिनेता अजय देवगन से शादी की है।

उन्होंने कहा, मेरी बेटी न्यासा ने मुझसे कहा कि वह यह फिल्म नहीं देख सकती। उसने कहा कि आप इस फिल्म में कितना ज्यादा रोई हैं। आप इतना क्यों रोती हैं? आपको पापा की तरह 'गोलमाल' जैसी फिल्मों में काम करना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, शाहरुख खान की बेटी, सुहाना, अबराम, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, काजोल, डीडीएलजे, डीडीएलजे का 1000 हफ्ता, Shahrukh Khan, SRK's Daughter, DDLJ, Dilwale Dulhaniya Le Jayenge, 1000 Weeks Of DDLJ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com