विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2015

माधुरी दीक्षित को लेकर 'डांस फिल्म' बनाएंगे रेमो डिसूजा

माधुरी दीक्षित को लेकर 'डांस फिल्म' बनाएंगे रेमो डिसूजा
मुंबई: कोरियोग्राफर कम फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा का कहना है कि वह अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ एक नृत्य प्रधान फिल्म बनाना चाहते हैं। रेमो वैसे तो डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में माधुरी के साथ थोड़ा बहुत डांस कर चुके हैं, लेकिन उनकी योजना माधुरी के साथ एक पूणत: नृत्य प्रधान फिल्म बनाने की है।

रेमो ने बताया, 'मैंने फिल्म 'एबीसीडी-2' के लिए माधुरी से संपर्क नहीं किया था, लेकिन कभी उनके साथ फिल्म बनाऊंगा, तो वह पूरी तरह से माधुरी दीक्षित की फिल्म होगी। मैं उन्हें छोटी-मोटी भूमिका में नहीं लेना चाहता।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं उनके साथ एक पूर्णत: नृत्य प्रधान फिल्म बनाना चाहता हूं। अभी मेरे दिमाग में कुछ विचार हैं, लेकिन देखते हैं आगे क्या होता है।' रेमो की नई फिल्म 'एबीसीडी-2' 19 जून को रिलीज हो रही है, जो उनकी पहली फिल्म 'एबीसीडी- एनीबडी कैन डांस' का सीक्वल है।

फिल्म में एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने काम किया है। रेमो ने बताया कि भले ही उन्होंने 'एबीसीडी-2' के लिए माधुरी से संपर्क नहीं किया, लेकिन पिछले चार साल से वह फिल्म के बारे में माधुरी से बातें जरूर कर रहे थे।

रेमो ने कहा, 'माधुरी ने कहा था कि जब फिल्म पूरी हो जाए, तब मुझे जरूर बताना।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोरियोग्राफर, रेमो डिसूजा, माधुरी दीक्षित, झलक दिखला जा, नृत्य प्रधान फिल्म, Dance Film, Madhuri Dixit, Remo D'Souza, Choreographer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com