
आईफा अवॉर्ड 2017 की शुरुआती प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉलीवुड सितारे.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
16 जुलाई को 34 साल की हो रही हैं कैटरीना कैफ
न्यूयॉर्क में आईफा के इवेंट में सलमान ने गाया बर्थडे सॉन्ग
सलमान बोले, मुझे सिर्फ कैटरीना का बर्थडे याद है
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार सभी सितारे इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना -अपना अनुभव साझा कर रहे थे. जैस ही बोलने के लिए सलमान खान का नंबर आया तो उन्होंने अपने पास खड़े अनुपम खेर से आईफा की डेट्स के बारे में पूछा और मीडिया से कहा, 'मुझे तारीखें याद नहीं रहती, मुझे सिर्फ एक ही तारीख याद है और वह है कैटरीना का बर्थडे.' सलमान ने कहा कि कैटरीना का जन्मदिन 16 जुलाई को है. यह कहते ही सलमान ने कैटरीना के लिए बर्थडे सॉन्ग गाया और उन्हें गले लगाया.
#Woosh pledge signed by all stars at the #IIFA2017 Press Conference. pic.twitter.com/Vq56UXvtak
— IIFA Awards (@IIFA) July 13, 2017
बता दें कि कैटरीना और सलमान जल्द ही फिल्म 'टाइगर जिंदा है' से बिग स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं. न्यूयॉर्क में चल रही इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाद में जब कैटरीना कैफ से पूछा गया कि 18 साल की उम्र में आपकी सबसे खूबसूरत याद कौनसी है? इस पर कैटरीना ने कहा, 'जब मैं सलमान खान से मिली.' मीडिया ने जब सलमान खान से पूछना चाहा कि वह कैटरीना के बर्थडे पर क्या प्लान कर रहे हैं तो कैटरीना ने कहा, 'यह कोई नेशनल इवेंट नहीं है' लेकिन सलमान ने बीच में चुटकी लेते हुए कहा, ' इंडिया में तो छुट्टी है, अब अमेरिका में भी हो जाएगी.'
याद दिला दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सलमान खान ने कैटरीना के बर्थडे को लेकर ऐसा कुछ किया है. पिछले दिनों आईफा के लिए अंतरराष्ट्रीय मीडिया से बात करते हुए सलमान ने कैटरीना को जन्मदिन को 'कैटरीना दिवस' मनाने तक की बात कह दी थी. आईफा कार्यक्रम में प्रस्तुति दिए कैटरीना को लगभग पांच साल हो चुके हैं. इस साल, यह 15 जुलाई को प्रतिष्ठित मेटालियम स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.
बता दें कि जहां कैटरीना न्यूयॉर्क में आईफा में बिजी हैं, उनकी साढ़े तीन साल से अटकी फिल्म 'जग्गा जासूस' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में कैटरीना और रणबीर कपूर की जोड़ी नजर आने वाली है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं