गुरुदत्त की ‘प्यासा’ से होगी अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव की शुरुआत

गुरुदत्त की ‘प्यासा’ से होगी अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव की शुरुआत

'प्यासा' में वहीदा रहमान और गुरुदत्त

मुंबई:

गोवा में आयोजित होने वाले 45वीं अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव (इफ्फी) 2015 के ‘इंडियन क्लासिक’ खंड का शुभारंभ गुरुदत्त की ‘प्यासा’ फिल्म से की जाएगी।

गुरुदत्त और वहीदा थे मुख्य भूमिका में
गुरुदत्त द्वारा निर्मित और निर्देशित 1957 की इस फिल्म में गुरुदत्त, वहीदा रहमान, माला सिन्हा, जॉनी वाकर, रहमान, महमूद और टुनटुन मुख्य भूमिका में थे। अल्ट्रा मीडिया एवं एंटरटेनमेंट के सीईओ सुशील कुमार अग्रवाल ने बताया, 1,000 लोगों के बैठने की क्षमता वाले पंजिम के आजाद मैदान में 21 नवंबर को ‘प्यासा’ फिल्म दिखाई जाएगी। विश्वभर में गुरुदत्त के ढेर सारे प्रशंसक हैं, जिन्हें इस सदाबहार क्लासिक को उसके मूल रूप में देखने का मौका नहीं मिला है। अग्रवाल ने इस फिल्म को उसके मूल रूप में बहाल किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सिनेमाघरों में फिर से होगी प्रदर्शित
उन्होंने बताया, इस महोत्सव के बाद हम विश्वभर के सिनेमा घरों में इसे फिर से प्रदर्शित भी करेंगे। अग्रवाल ने बताया कि प्रमाणिक सामग्रियों से लेकर संरक्षण पूरा करने तक ‘प्यासा’ को फिर से तैयार करना सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य था।

अन्य खबरें