विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2017

उर्वशी रौतेला के निजी जीवन से जुड़ी बातें जानना चाहते हैं? डाउनलोप कर लें यह ऐप..

मॉडल व अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपने नाम से एक ऐप लांच किया. उन्होंने कहा कि यह ऐप उनके निजी जीवन की जानकारियां उपलब्ध कराएगा.

उर्वशी रौतेला के निजी जीवन से जुड़ी बातें जानना चाहते हैं? डाउनलोप कर लें यह ऐप..
उर्वशी रौतेला 'भाग जॉनी', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' और 'सनम रे' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं...
मुंबई: मॉडल व अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने बुधवार को अपने नाम से एक ऐप लांच किया. उन्होंने कहा कि यह ऐप उनके निजी जीवन की जानकारियां उपलब्ध कराएगा. साल 2015 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली उर्वशी ने ऐप के लिए अमेरिका की आईटी कंपनी एस्केपएक्स के साथ करार किया है. उर्वशी 'भाग जॉनी', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' और 'सनम रे' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
 
urvashi rautela

उर्वशी ने अपने बयान में कहा, "मैं अपने ऐप को लेकर बेहद उत्साहित हूं और यह ऐप डिजिटल दुनिया में मेरे प्रशंसकों को मुझसे संबंधित निजी जानकारियां उपलब्ध कराएगा. मैं हमेशा से अपने प्रशंसकों को कुछ खास और थोड़ा ज्यादा देना चाहती थी, लेकिन दुर्भाग्य से मैं इससे पहले व्यस्त रही, इसलिए मैंने आखिरकार यह ऐप लांच करने का फैसला किया."

ये भी पढ़ें
उर्वशी रौतेला ने कहा, 'ऋतिक रोशन को नहीं कर सकती थी मना, इसलिए किया 'काबिल' का गाना'

देखिए, 'काबिल' के नए गाने 'सारा जमाना' में उर्वशी रौतेला का अलग अंदाज
 
urvashi rautela

अभिनेत्री ने बताया कि वह खुद ऐप यूजरों के संदेश का जवाब देंगी और यह एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा.
urvashi rautela

उर्वशी के मुताबिक, "मैं एक्सरसाइज करने से लेकर अपने मनपसंद भोजन तक अपने निजी जीवन से जुड़ी बातों की झलक दिखाऊंगी, इसलिए मैं बेहद उत्साहित हूं."
(इनपुट आईएएनएस से)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: