विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2016

जब धूम्रपान नहीं करता था तब मेरी इच्छा शक्ति बहुत दृढ़ थी : दीपक डोबरियाल

जब धूम्रपान नहीं करता था तब मेरी इच्छा शक्ति बहुत दृढ़ थी : दीपक डोबरियाल
एक फिल्म में दीपक डोबरियाल (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता दीपक डोबरियाल का कहना है कि उन्होंने धूम्रपान करना छोड़ दिया क्योंकि उन्हें एहसास हुआ कि धुएं की गिरफ्त में आने से पहले उनकी इच्छा शक्ति बहुत दृढ़ थी। ‘‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’’ के अभिनेता ने कहा कि अपने वरिष्ठों की धूम्रपान की आदत उन्होंने इसलिए अपनाई क्योंकि उन्हें यह ‘‘स्टाइलिश’’ लगती थी।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया ‘‘जब मैं धूम्रपान नहीं करता था तब मेरी इच्छा शक्ति बहुत दृढ़ थी। मैं पूरे मन से काम करता था। लेकिन अपने सीनियर्स को देख कर मैंने सोचा कि धूम्रपान स्टाइलिश होता है। जबकि सच तो यह है कि अपनी शर्मिन्दगी और ऐसे ही अन्य एहसासों को छिपाने के लिए आप सिगरेट की मदद लेते हैं।’’

दीपक धूम्रपान रोधी एक लघु फिल्म ‘‘11 मिनट्स’’ के लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे। फिल्म में दीपक, सनी लियोनी और आलोकनाथ हैं।

उन्होंने बताया कि उन्होंने इस पहल का प्रचार प्रसार करने के लिए जब से कदम बढ़ाया, उन्होंने धूम्रपान छोड़ दिया। ‘‘किसी और को कुछ करने के लिए कहने से पहले यह जरूरी है कि मैं खुद ही वह करूं... और मैंने धूम्रपान छोड़ दिया।’’ सनी लियोनी ने कहा कि धूम्रपान छोड़ने के बाद आयुर्वेदिक उपचार की मदद से यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि छोड़ने वाला व्यक्ति दोबारा धूम्रपान न करे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपक डोबरियाल, धूम्रपान, सनी लियोनी आलोकनाथ, Deepak Dobriyal, Smoking, Sunny Leony, Aloknath
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com