विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2016

मुझे लगता है कि मैं पिछले जन्म में बंगाली थी : विद्या बालन

मुझे लगता है कि मैं पिछले जन्म में बंगाली थी : विद्या बालन
विद्या बालन का फाइल फोटो.
मुंबई: 'परिणीता', 'कहानी' और 'टीई3एन' जैसी फिल्मों में बांग्ला किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री विद्या बालन का मानना है कि वह पिछले जन्म में बंगाली थीं। विद्या फिलहाल पश्चिम बंगाल-झारखंड सीमा के पतजोर क्षेत्र में फिल्म 'बेगम जान' की शूटिंग कर रही हैं।

विद्या ने जारी बयान में कहा, 'मुझे लगता है कि मैं पिछले जन्म में बंगाली थी।'

विद्या ने बंगाली फिल्म 'भालो थेको' से अपने करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड फिल्म 'परिणीता' से उन्हें पहचान मिली। यह फिल्म पूरी तरह से कोलकाता में ही फिल्माई गई है। विद्या का मानना है कि उन्हें पश्चिम बंगाल के साथ अपनेपन का अहसास होता है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विद्या बालन, पश्चिम बंगाल, बंगाली, बेगम जान, Vidya Balan, West Bengal, Bengal, Begam Jaan Film
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com