बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (फाइल फोटो)
मुंबई:
बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान ने स्वीकार किया है अकेलेपन से वह डरते हैं लेकिन इस डर का वह लुत्फ भी उठाते हैं। ‘‘बजरंगी भाईजान’’ के 50 वर्षीय अभिनेता ने वीडियो ‘‘फीयरवर्सेजनीरजा’’ में इसका खुलासा किया। यह सोनम कपूर अभिनीत ‘नीरजा’ के ऑनलाइन प्रचार अभियान का हिस्सा है।
सलमान ने वीडियो में कहा, ‘‘मैं इस तथ्य से डरता हूं कि मैं अब तक बैचलर हूं। लेकिन इस डर का मैं लुत्फ भी उठाता हूं। मैं कुछ और समय तक इस डर को बनाए रखना चाहूंगा।’’ अभिनेता अब यशराज फिल्म की सुल्तान में दिखेंगे। इसमें वह हरियाणा के मुक्केबाज सुल्तान अली खान की भूमिका निभाएंगे।
सलमान ने वीडियो में कहा, ‘‘मैं इस तथ्य से डरता हूं कि मैं अब तक बैचलर हूं। लेकिन इस डर का मैं लुत्फ भी उठाता हूं। मैं कुछ और समय तक इस डर को बनाए रखना चाहूंगा।’’ अभिनेता अब यशराज फिल्म की सुल्तान में दिखेंगे। इसमें वह हरियाणा के मुक्केबाज सुल्तान अली खान की भूमिका निभाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, बॉलीवुड, अकेलापन, नीरजा, मोस्ट एलिजिबल बैचलर, Salman Khan, Bollywood, Fear Of Being Single, Neerja, Most Eligible Bachelor