विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2016

मेरी एक से अधिक शादी हो सकती है : कंगना रनौत

मेरी एक से अधिक शादी हो सकती है : कंगना रनौत
कंगना रनौत का फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: अभिनेत्री कंगना रनौत ने मजाकिया अंदाज में कहा है कि उनकी एक से अधिक शादी हो सकती है। बॉलीवुड में प्रवेश करने के बाद से अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में रहने वाली 29 वर्षीय कंगना रनौत का मानना है कि अगर चीजें काम नहीं करती हैं तो फिर से शादी करने में कुछ भी गलत नहीं है।

इंडिया कॉचर फैशन वीक में अपने डिजाइनर दोस्त मानव गंगवानी के लिए शो स्टॉपर बनी कंगना ने मीडिया से बात करने के दौरान कहा, ''मानव और मैं मेरी शादी के बारे में बात कर रहे थे। मैंने उनसे कहा कि मेरी पहली शादी में, निश्चित तौर पर मैं उनके डिजाइन किये हुये परिधान पहनूंगी।"

जब कंगना से यह पूछा गया कि क्या उन्हे विश्वास है कि उनकी एक से अधिक शादी होगी, तब उन्होंने चुटकी लेते हुये कहा, ''क्यों नहीं? अगर एक हो सकती है तो कई हो सकती है।''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रनौत, बॉलीवुड, Kangna Ranaut, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com