विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2012

भरत के प्यार में पागल हूं मैं : ईशा देओल

मुंबई: ईशा देओल के होने वाले पति भरत तख्तानी का कहना है कि अभिनेत्री उनकी राजकुमारी हैं। दोनों ने हाल ही में अपनी शादी के संगीत समारोह का आयोजन किया था, जिसमें अभिनेत्री के चचेरे भाई अभय देओल, दोस्त सोहेल खान और जेनेलिया डिसूजा सहित बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां पहुंची थीं।

इस मौके पर दोनों एक-दूसरे की तारीफ करने से नहीं रुके। ईशा ने अपने मंगेतर भरत के बारे में कहा, मैं भरत के साथ प्यार में पागल हूं, मैं अपनी नजरों को उनसे दूर नहीं जाने दे सकती। भरत पेशे से एक व्यवसायी हैं। वहीं भरत ने भी अपनी मुहब्बत का इजहार करते हुए कहा कि ईशा उनके जीवन में राजकुमारी की तरह हैं। उन्होंने कहा कि वह ईशा के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ और अद्भुत जीवन जीने का इंतजार कर रहे हैं।

समारोह में रेट्रो शैली पर नृत्य करने के लिए ईशा ने भरत के लिए एक नृत्य प्रशिक्षक का प्रबंध भी किया था। अभिनेत्री ने बताया, मुझे नृत्य करना बहुत पसंद है और मैंने भरत के लिए एक नृत्य प्रशिक्षक का इंतजाम भी किया था और वह भी आखिरकार नृत्य करने के लिए तैयार हो गए थे। ईशा की मेहंदी की रस्म 28 जून को है। वह 29 जून को मंदिर में पारम्परिक तरीके से शादी के बंधन में बंध जाएंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Esha Deol, Bharat Takhtani, Wedding Of Esha Deol, Esha Deol Wedding To Bharat Takhtani, ईशा देओल, भरत तख्तानी, ईशा देओल की शादी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com