प्रियंका चोपड़ा की फाइल फोटो
मुंबई:
अमेरिकी टीवी धारावाहिक ‘क्वांटिको’ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रियंका चोपड़ा के लिए बड़ा पड़ाव है लेकिन खुद प्रियंका इसको लेकर दुविधा में थी क्योंकि उन्हें लगता था कि इसमें लंबा समय लगेगा।
‘गुंडे’ फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें इस कार्यक्रम का प्रस्ताव मिला था जिसे उन्होंने जाने नहीं दिया। हाल में ‘मैरीकॉम’ और ‘दिल धड़कने दो’ जैसी फिल्में कर चुकीं प्रियंका की दो नई फिल्में ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘जय गंगाजल’ आने वाली हैं।
प्रियंका ने कहा, ‘मैं शुरूआत में थोड़ी दुविधा में थी क्योंकि यह लंबी जिम्मेदारी है। मुझे टेलीविजन और हिन्दी फिल्मों में संतुलन बिठाना था। पटकथा शानदार थी और मैं इसे ‘ना’ नहीं कह पाई।’
अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं जब ‘गुंडे’ की शूटिंग कर रही थी, तो कास्टिंग का काम करने वाली केली ली मुझसे मिलने आईं। इसके बाद मुझे लॉस एंजेलिस जाना पड़ा और 25 कार्यक्रमों की भूमिकाएं पढ़ी जो उन्होंने मेरे लिए चुनी थी और उन्हें मेरी पसंद की भूमिका बतानी थी। मुझे खुशी है कि मैंने एक पसंद की थी ‘क्वांटिको’ थी।’
यह शो ‘फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन’ (एफबीआई) के युवा सदस्यों के एक समूह पर आधारित है जो वर्जीनिया के क्वांटिको की एफबीआई प्रशिक्षण अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रियंका ने इसमें एलेक्स पेरिश की मुख्य भूमिका निभाई है जो एफबीआई की मुख्य संदिग्ध बनती है।
अभिनेत्री का मानना है कि दर्शकों को इस धारावाहिक का रहस्य भरा पहलू पसंद आएगा। यह कार्यक्रम भारत में स्टार वर्ल्ड और स्टार वर्ल्ड प्रीमियर एचडी पर तीन अक्टूबर को प्रसारित होगा।
उन्होंने कहा, ‘मैं उत्साहित होने के साथ नर्वस भी हूं। मैं लोगों की प्रतिक्रिया देखने का इंतजार कर रही हूं। मुझे आशा है कि लोगों को यह पसंद आएगा। मैंने इस शो के लिए बहुत मेहनत की है। मुझे आशा है कि मेरी तरह लोगों को भी यह बहुत पसंद आएगी।’
‘गुंडे’ फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें इस कार्यक्रम का प्रस्ताव मिला था जिसे उन्होंने जाने नहीं दिया। हाल में ‘मैरीकॉम’ और ‘दिल धड़कने दो’ जैसी फिल्में कर चुकीं प्रियंका की दो नई फिल्में ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘जय गंगाजल’ आने वाली हैं।
प्रियंका ने कहा, ‘मैं शुरूआत में थोड़ी दुविधा में थी क्योंकि यह लंबी जिम्मेदारी है। मुझे टेलीविजन और हिन्दी फिल्मों में संतुलन बिठाना था। पटकथा शानदार थी और मैं इसे ‘ना’ नहीं कह पाई।’
अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं जब ‘गुंडे’ की शूटिंग कर रही थी, तो कास्टिंग का काम करने वाली केली ली मुझसे मिलने आईं। इसके बाद मुझे लॉस एंजेलिस जाना पड़ा और 25 कार्यक्रमों की भूमिकाएं पढ़ी जो उन्होंने मेरे लिए चुनी थी और उन्हें मेरी पसंद की भूमिका बतानी थी। मुझे खुशी है कि मैंने एक पसंद की थी ‘क्वांटिको’ थी।’
यह शो ‘फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन’ (एफबीआई) के युवा सदस्यों के एक समूह पर आधारित है जो वर्जीनिया के क्वांटिको की एफबीआई प्रशिक्षण अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रियंका ने इसमें एलेक्स पेरिश की मुख्य भूमिका निभाई है जो एफबीआई की मुख्य संदिग्ध बनती है।
अभिनेत्री का मानना है कि दर्शकों को इस धारावाहिक का रहस्य भरा पहलू पसंद आएगा। यह कार्यक्रम भारत में स्टार वर्ल्ड और स्टार वर्ल्ड प्रीमियर एचडी पर तीन अक्टूबर को प्रसारित होगा।
उन्होंने कहा, ‘मैं उत्साहित होने के साथ नर्वस भी हूं। मैं लोगों की प्रतिक्रिया देखने का इंतजार कर रही हूं। मुझे आशा है कि लोगों को यह पसंद आएगा। मैंने इस शो के लिए बहुत मेहनत की है। मुझे आशा है कि मेरी तरह लोगों को भी यह बहुत पसंद आएगी।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रियंका चोपड़ा, क्वांटिको, अमेरिकी टीवी धारावाहिक, एफबीआई, फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन, Priyanka Chopra, Quantico, American TV Shows, FBI, Federal Bureau Of Investigation