विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2016

मैं हमेशा से लोगों का मनोरंजन करने वाला व्यक्ति बनना चाहता था : रणवीर सिंह

मैं हमेशा से लोगों का मनोरंजन करने वाला व्यक्ति बनना चाहता था : रणवीर सिंह
रणवीर सिंह (फाइल फोटो)
मुंबई: फिल्म उद्योग में छह साल पूरे होने पर अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने प्रशंसकों के सतत सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. 31 वर्षीय इस अभिनेता ने 2010 में ‘बैंड बाजा बारात’ के साथ फिल्म उद्योग में दस्तक दी थी और फिल्मों में अपने अभिनय से अपने प्रशंसकों का मनोरंजन किया.
रणवीर ने ट्वीट किया, ‘मैं हमेशा से लोगों का मनोरंजन करने वाला बनना चाहता था. आपके प्यार और सहयोग से ही मैं अपना यह सपना पूरा कर सका.’
उन्होंने एक ट्वीट के जरिए बताया कि बॉलीवुड में छह साल पूरा करने के अवसर पर उन्होंने सुपरस्टार आमिर खान के साथ एक ‘विशेष’ बातचीत की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणवीर सिंह, बॉलीवुड में 6 साल, बेफिक्रे, Ranveer Singh, 6 Years In Bollywood, Befikre
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com