विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2016

जॉन अब्राहम के साथ एक्शन फिल्म करना चाहती हैं हुमा कुरैशी

जॉन अब्राहम के साथ एक्शन फिल्म करना चाहती हैं हुमा कुरैशी
जॉन अब्राहम
मुंबई: अभिनेत्री हुमा कुरैशी, जॉन अब्राहम के साथ मारधाड़ वाली फिल्म करना चाहती हैं। अभिनेत्री हुमा ने फिल्म 'रॉकी हैंडसम' की स्क्रीनिंग के दौरान कहा," मैं जॉन के साथ एक्शन कॉमेडी या एक्शन फिल्म करना पसंद करूंगी।"

'रॉकी हैंडसम' में एक्शन अवतार देखने को बेताब
अभिनेत्री ने कहा कि वह जॉन अब्राहम की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और वह अपने पसंदीदा सितारे को फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में उनके एक्शन अवतार में देखने को बेताब हैं। हुमा कुरैशी ने कहा, "जॉन अब्राहम की फैन होने के नाते मुझे 'रॉकी हैंडसम' से बड़ी उम्मीदें हैं। मैं उनकी एक्शन अवतार में वापसी का इंतजार नहीं कर सकती। मुझे फिल्म का ट्रेलर पसंद आया और यकीन है कि फिल्म अत्यधिक मारधाड़ वाले दृश्यों से भरपूर होगी। बॉलीवुड में जॉन सर्वश्रेष्ठ एक्शन हीरो हैं।" हुमा ने अमेरिकन सुपरनेचुरल साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म 'ओक्यूलस' की हिंदी रीमेक और गुरिंदर चड्ढा की 'वायसरायज हाउस' की शूटिंग पूरी कर ली है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हुमा कुरैशी, जॉन अब्राहम, एक्शन फिल्म करने की चाहत, रॉकी हैंडसम, बालीवुड, Huma Qureshi, John Abraham, Action Film With John Abraham Desires, Rocky Handsome, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com