विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2013

इंडिया ब्राइडल वीक में रैंप पर उतरेंगी हुमा कुरैशी

इंडिया ब्राइडल वीक में रैंप पर उतरेंगी हुमा कुरैशी
मुंबई:

बॉलीवुड अदाकार हुमा कुरैशी आगामी इंडिया ब्राइडल वीक (आईबीडब्ल्यू) में डिजाइनर जोड़ी आशिमा-लीना के लिए रैंप पर चलेंगी। इस अभिनेत्री की 'डेढ़ इश्किया' अगली बड़ी फिल्म परियोजना है।

हुमा, आशिमा-लीना के परिधान संग्रह 'आलाप' की नुमाइश करेंगी। यह संग्रह दिल्ली की पुरानी दुनिया के जादू से प्रेरित है।

आईबीडब्ल्यू द ग्रैंड हयात में 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित होना है।

2 दिसंबर के कार्यक्रम में डिजाइनर उनके वैवाहिक परिधान पेश करेंगे।

हुमा को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'एक थी डायन' सरीखी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। वह अब माधुरी दीक्षित, नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी संग अभिषेक चौबे की फिल्म 'डेढ़ इश्किया' में दिखेंगी। फिल्म 10 जनवरी, 2014 को प्रदर्शित होनी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हुमा कुरैशी, आईबीडब्ल्यू, इंडिया ब्राइडल वीक, Huma Quershi, India Bridal Week
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com