विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2017

एक्स-वाइफ ने ऋतिक रोशन के साथ मनाई गणेश चतुर्थी, हो गईं TROLL

एक यूजर ने लिखा- दुखद है कि आप अब मुसलमान नहीं रहीं...

एक्स-वाइफ ने ऋतिक रोशन के साथ मनाई गणेश चतुर्थी, हो गईं TROLL
रोशन परिवार के साथ बप्पा की पूजन करतीं सुजैन खान.
मुंबई: देशभर में गणपति बप्पा की धूमधाम से पूजा-अर्चना की जा रही है. बॉलीवुड सेलेब्स भी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं. हाल ही में ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन उनके घर बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं और रोशन परिवार के साथ गणपति की आराधना की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणेश जी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "जय गणेश देवा.. आप हमेशा मेरे अपनों की ऐसे ही रक्षा करते रहें... "

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन को भा गए 'प्रीतम विद्रोही', तारीफ में लिखा ये...​
 
 

Jai Ganesha deva may you always protect all my loved ones #ecofamily #protectourplanet

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr) on


सुजैन खान द्वारा गणपति बप्पा की तस्वीर शेयर किए जाने पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ यूजर्स ने लिखा कि आप मुसलमान होकर हिंदू त्यौहार क्यों मना रही हैं? जबकि एक ने लिखा- दुखद है कि आप अब मुसलमान नहीं रहीं...
 
hrithik roshan sussanne khan

पढ़ें इंस्टाग्राम यूजर के कमेंट्स.

hrithik roshan sussanne khan

पढ़ें इंस्टाग्राम यूजर के कमेंट्स.


ये भी पढ़ें: जब अनिल कपूर ने अजय देवगन से कहा, तूने तो हमारी फिल्म का बैंड बजा दिया

ऋतिक और सुजैन के फैन-क्लब ने जोड़ी के गणेशोत्सव की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें ऋतिक-सुजैन दोनों बच्चों ऋदान-ऋहान के अलावा अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में राकेश रोशन, उनकी पत्नी पिंकी, बेटी सुनैना भी नजर आ रही हैं.
 

बताते चलें कि, ऋतिक रोशन और सुजैन खान का भले ही तलाक हो गया हो, लेकिन अपने बच्‍चों के लिए ये साथ आने से परहेज नहीं करते. जोड़ी दोनों बच्चों के साथ डिनर डेट पर जाती है, फ्रैंड्स के साथ पार्टी करती है और साथ वेकेशन एन्जॉय करते हुए भी देखी जा चुकी है. 

यह भी पढ़ेंः ऐसी अंग्रेजी बोलती थीं कंगना रनोट कि सुनने वाले को चक्कर आ जाते थे

गौरतलब है कि, ऋतिक रोशन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म 'कहो न प्यार है' के जरिए की थी. इसी साल उन्होंने चाइल्डहुड फ्रेंड सुजैन खान से शादी की. जोड़ी के बड़े बेटे ऋहान का जन्म 2006 और छोटे बेटे ऋदान का जन्म 2008 में हुआ. दिसंबर 2013 में सुजैन और ऋतिक के अलग होने की खबरें आईं और नवंबर 2014 में कानूनी तौर पर इनके तलाक पर मुहर लगी. आखिरी बार 'काबिल' में नजर आए ऋतिक रोशन अगले साल सुपरहीरो के तौर पर बड़े पर्दे पर लौटेंगे. ऋतिक की 'कृष 4' 2018 में रिलीज हो सकती है.

VIDEO: लड़कियों को कमजोर समझने की सोच बदलनी होगी: अर्जुन कपूर​ ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com