ऋतिक रोशन (फाइल फोटो)
मुंबई:
हाल में 42वां जन्मदिन मनाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी आगामी फिल्म 'मोहनजोदड़ो' के सेट पर शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए। उन्होंने बताया कि वह गिर थे, जिससे उनका एक लिगमेंट (अस्थिबंध) फट गया।
ऋतिक ने एक ट्वीट में बताया, "मैं (आज) शनिवार को गिर पड़ा। मेरा एक अस्थिबंध फट गया है। यह जानने को उत्सुक हूं कि मैं आराम के इस समय के दौरान मौज कैसे करूंगा और अगले कुछ सप्ताहों में कैसे काम करूंगा।"
डॉक्टरों ने ऋतिक को कम से कम दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी है। सिंधु घाटी सभ्यता की पृष्ठभूमि वाली 'मोहनजोदड़ो' एक प्रेम कहानी है। इसमें ऋतिक नवोदित अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारीकर कर रहे हैं।
ऋतिक ने एक ट्वीट में बताया, "मैं (आज) शनिवार को गिर पड़ा। मेरा एक अस्थिबंध फट गया है। यह जानने को उत्सुक हूं कि मैं आराम के इस समय के दौरान मौज कैसे करूंगा और अगले कुछ सप्ताहों में कैसे काम करूंगा।"
Had a lovely fall 2day.Tore a ligament. Curious bout hw Im going 2 hv a fun time healing n working next few weeks. #imagination #makeitwork
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 16, 2016
डॉक्टरों ने ऋतिक को कम से कम दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी है। सिंधु घाटी सभ्यता की पृष्ठभूमि वाली 'मोहनजोदड़ो' एक प्रेम कहानी है। इसमें ऋतिक नवोदित अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारीकर कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं