
नई दिल्ली:
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा का नाम हाल ही में एशिया की टॉप 50 महिलाओं में चुना गया है. इस समय टीवी के कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा' में नजर आ रही निया ने इस लिस्ट में एक या दो नहीं बल्कि 46 महिलाओं को पीछे छोड़ते हुए निया ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया है. टीवी सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' से अपना करियर शुरू करने वाली निया को देख कर कभी नहीं लगा कि वह इस खिताब की हकदार बन जाएंगी. लेकिन निया ने बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को भी इस बुरी तरह पछाड़ दिया है. कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और सोनम कपूर जैसी कई एक्ट्रेस हैं जो निया से भी इस लिस्ट में पीछे रह गई हैं. अगर आप यह सोच रहे हैं कि आखिर निया को यह टाइटल मिला कैसे तो हम आपको बता दें कि इसका राज उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में छिपा है.
हाल ही में निया शर्मा ने एक मैग्जीन के लिए फोटो शूट किया है. यह फोटोशूट उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया है. यह फोटो शूट यह बताने के लिए काफी है कि आखिर निया ने बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को अपने पीछे कैसे कर दिया है.
निया शर्मा का इस लिस्ट में शामिल होना साफ करता है कि अक्सर टीवी सीरियल्स में साड़ियों में लिपटी रहने वाली और अक्सर रोती रहने वाली टीवी एक्ट्रेस असल जिंदगी में फिल्म की किसी भी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.
हाल ही में निया शर्मा ने एक मैग्जीन के लिए फोटो शूट किया है. यह फोटोशूट उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया है. यह फोटो शूट यह बताने के लिए काफी है कि आखिर निया ने बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को अपने पीछे कैसे कर दिया है.
निया शर्मा का इस लिस्ट में शामिल होना साफ करता है कि अक्सर टीवी सीरियल्स में साड़ियों में लिपटी रहने वाली और अक्सर रोती रहने वाली टीवी एक्ट्रेस असल जिंदगी में फिल्म की किसी भी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Nia Sharma, Asia's Sexist Women, Katrina, Sonam, Photo Shoot, निया शर्मा, कैटरीना, सोनम कपूर, एशिया की टॉप 50 सेक्सी महिलाएं