विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2012

'बिग बॉस' पर बनेगी डरावनी हास्य फिल्म

मुम्बई: छोटे पर्दे के लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस' पर एक डरावनी हास्य फिल्म बनाई जा रही है।

'बिग बॉस' के निर्माता एंडेमोल इंडिया, सलेक्ट मीडिया होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड की फिल्म निर्माण इकाई मूविंग पिक्च र्स के साथ मिलकर संयुक्त रूप से इस फिल्म का निर्माण करेगी। फिल्म 'बिग बॉस' के घर में रह चुके लोगों के अनुभवों पर आधारित होगी। इसकी शूटिंग अगले वर्ष शुरू हो जाएगी।  

एंडेमोल इंडिया के कार्यकारी अधिकारी दीपक धर ने एक बयान में कहा, "मुझे विश्वास है कि हम बड़े पर्दे पर भी सफलता हासिल करेंगे और इस प्रारूप की अस्थिरता को कायम रखेंगे।"

सलेक्ट मीडिया होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक नितिन तेज आहूजा ने कहा, 'बिग बॉस' में शानदार सिनेमाई क्षमता है।

आहूजा ने कहा, " 'बिग बॉस' भारत में प्रसारित लोकप्रिय मनोरंजन कार्यक्रमों में से एक है और इसलिए हमारे लिए पूरी तरह फिट है। यही कारण है कि प्रोड्क्शन हाऊस गुणवत्ता वाले व्यावसायिक सिनेमा पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।"

फिल्म के लिए कलाकारों का चयन किया जा रहा है और निर्माता पिछले संस्करणों के कुछ प्रतिभागियों से सम्पर्क भी कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Big Boss, Movie On Big Boss, बिग बॉस पर पिक्चर, बिग बॉस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com