विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2013

उम्मीद है '3 इडियट्स' से बेहतर होगी 'पीके' : अनुष्का शर्मा

उम्मीद है '3 इडियट्स' से बेहतर होगी 'पीके' : अनुष्का शर्मा
अपनी सुंदरता पर अनुष्का ने कहा, जब मैं शूटिंग नहीं कर रही होती हूं तो मेक-अप नहीं लगाती और खूब पानी पीती हूं। आप जो भीतर से महसूस करते हैं, वही आपके चेहरे पर आता है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: 'मटरू की बिजली का मंडोला' की सफलता के बाद अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अब राजकुमार हिरानी की 'पीके' के लिए तैयार हैं। उनका कहना है कि वह फरवरी से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।

अनुष्का फेमिना इंडिया की 10 सबसे सुंदर महिलाओं के लॉन्च के मौके पर पत्रकारों से बात कर रही थी। उन्होंने कहा, मैं हिरानी और आमिर खान के साथ काम को लेकर बहुत उत्साहित हूं। हम फरवरी में शूटिंग शुरू करेंगे और मैं उम्मीद करती हूं कि यह '3 इडियट्स' से बेहतर फिल्म होगी।

अनुष्का ने कहा कि वह 'मटरू की बिजली का मंडोला' की सफलता से बहुत खुश हैं।

अपनी सुंदरता के राज के बारे में उन्होंने कहा, जब मैं शूटिंग नहीं कर रही होती हूं तो मेक-अप नहीं लगाती और खूब पानी पीती हूं। आप जो भीतर से महसूस करते हैं, वही आपके चेहरे पर आता है।

हिरानी की 'पीके' में आमिर खान, अनुष्का और अरशद वारसी अभिनय कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुष्का शर्मा, पीके, आमिर खान, अरशद वारसी, Anushka Sharma, PK, Amir Khan, Arshad Warsi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com