
बॉलीवुड के ढेरों सितारों की ख्वाहिश होती है हॉलीवुड में प्रवेश करने की, इंग्लिश फिल्में करने की और हॉलीवुड में अपना नाम बनाने की...। उसी बॉलीवुड के दो सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान को हॉलीवुड कुछ ख़ास आकर्षित नहीं करता।
हालांकि अमिताभ बच्चन ने हॉलीवुड की इक्की-दुक्की फिल्मों में काम किया है, मगर उन्हें हॉलीवुड में काम करना ज़्यादा आकर्षित नहीं करता। अमिताभ बच्चन कहते हैं कि अगर मुझसे हॉलीवुड और बॉलीवुड चुनने को कहा जाए तो मैं बॉलीवुड को चुनूंगा क्योंकि यही मेरी पहचान है।
वहीं अमिर खान कहते हैं कि हॉलीवुड में कुछ ख़ास दिलचस्पी नहीं है। कभी कोई अच्छा किरदार या फिल्म मिल जाए तो कर सकता हूं, मगर हॉलीवुड के पीछे नहीं भागूंगा और हिन्दीं फिल्में छोड़कर अंग्रेजी फ़िल्म नहीं कर सकता।
ज़ाहिर है कि इन सितारों ने बॉलीवुड से शोहरत कमाई। देश के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं और ये सब कुछ इन्हें हिन्दी फिल्मों से ही मिला है, ऐसे में अपनी फिल्मों से और अपनी इंडस्ट्री से प्यार होना लाज़िमी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं