
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
साल 2002 में सलमान खान की कार बांद्रा इलाके में एक बेकरी में घुस गई थी, जिससे एक शख्स की मौत हो गई थी और चार लोग जख्मी हो गए थे।
सलमान की टोयोटा लैंड क्रूजर गाड़ी उप-नगरीय बांद्रा इलाके में स्थित एक बेकरी में घुस गई थी, जिससे एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि चार लोग जख्मी हो गए थे। जो शख्स इस घटना में मारा गया और जो जख्मी हुए, वे सड़क किनारे सो रहे थे।
नौकरशाह से वकील बनीं आभा सिंह ने 3 दिसंबर को अदालत में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि सलमान जानबूझकर अदालती सुनवाई में देरी कर रहे हैं। आवेदन की सुनवाई के बाद अदालत ने सलमान को समन जारी किया था।
सलमान के वकील दीपेश मेहता ने बताया, हमें समन प्राप्त हुए हैं। मैं अदालत में पेशी दूंगा। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में सलमान ने कहा था कि वह सुनवाई में शामिल होंगे।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हिट एंड रन केस, सलमान खान, सलमान खान पर केस, सलमान खान कोर्ट में, Hit And Run Case, Salman Khan, Case Against Salman Khan