विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2012

'हीरोइन' करीना की उत्कृष्ट फिल्म होगी : करिश्मा कपूर

'हीरोइन' करीना की उत्कृष्ट फिल्म होगी : करिश्मा कपूर
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने कहा कि उनकी बहन करीना कपूर की फिल्म 'हीरोइन' उनके कैरियर की सबसे शानदार फिल्म होगी।

फिल्म का प्रोमो एवं गाना 'हल्कट जवानी' वैसे ही टीवी चैनलों पर छाया हुआ है। करिश्मा ने कहा, यह गाना वाकई बेहद शानदार है। फिल्म का प्रोमो भी अच्छा है। मैं अब फिल्म देखने के बारे में सोच रही हूं।

उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि अभिनय के लिहाज से 'हीरोइन' करीना की सबसे अच्छी फिल्म होगी। मधुर भंडारकर निर्देशित 'हीरोइन' 21 सितम्बर को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में करीना के अलावा अर्जुन रामपाल, रणदीप हुड्डा एवं दिव्या दत्ता हैं।

यह पूछे जाने पर कि दोनों बहनें एक साथ फिल्म में कब दिखेंगी तो करिश्मा ने कहा, अभी हम दोनों को इस तरह की कोई पटकथा नहीं मिली है। यदि हमें अच्छी पटकथा मिली, जिसमें हम दोनों की अच्छी भूमिका होगी तो हम साथ में काम करेंगे। अभी अच्छी पटकथा का इंतजार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Karisma Kapoor On Heroine, Kareena Kapoor, Heroine, Karishma Kapoor, हीरोइन पर करिश्मा कपूर, करीना कपूर, हीरोइन, करिश्मा कपूर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com