विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2016

...तो इस वजह से फिल्मों से दूर हैं '3 इडियट्स' के चतुर उर्फ ओमी वैद्य

...तो इस वजह से फिल्मों से दूर हैं '3 इडियट्स' के चतुर उर्फ ओमी वैद्य
नई दिल्ली: फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में चतुर रामलिंगम की भूमिका निभाने के बाद रातों-रात मशहूर हुए ओमी वैद्य का कहना है कि चुनौतीपूर्ण किरदार न मिलने के कारण वह बालीवुड से दूर हैं. ‘थ्री इडियट्स’ के बाद ओमी 2012 में रिलीज हुई ‘दिल तो बच्चा है जी’, ‘देसी बॉयज़’, 'प्लेयर्स’ और ‘जोड़ी ब्रेकर’ में नजर आए थे.

अभिनेता ने कहा कि उन्हें बालीवुड फिल्में करना पसंद है, लेकिन उन्हें ऐसे किरदार निभाने को नहीं मिल रहे थे, जो उन्हें उत्साहित करे. ओमी ने कहा, ‘‘मैं ‘थ्री इडियट्स’ में मेरे किरदार से मिली पहचान के लिए कृतज्ञ हूं, क्योंकि बहुत से लोग जिंदगी भर ऐसी लोकप्रियता हासिल करने के लिए काम करते हैं. मैंन यह पेशा इसलिए चुना था क्योंकि मैं कुछ अलग करना चाहता था. ‘थ्री इडियट्स’ मेरे लिए चुनौतिपूर्ण थी क्योंकि मुझे भाषा का ज्ञान नहीं था और मेरी परवरिश भी भारत में नहीं हुई है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ‘थ्री इडियट्स’ के बाद कई ऐसे किरदार किए जो रोमांचक थे, मुझे उनके लिए अच्छे पैसे भी मिले और लोगों ने भी सराहा. लेकिन, जिंदगी की चुनौती हर दिन कुछ सीखने की है. कुछ लोग बस पैसे कमाकर खुश हैं, लेकिन लगातार कुछ सीखने के लिए आपको अलग-अलग काम करने होते हैं. मैं हमेशा कुछ अलग करना चाहता हूं.’’ ओमी फिलहाल एक भारतीय-अमेरिकी शो ‘ब्राउन नेशन’ में काम कर रहे हैं, जो न्यूयॉर्क के एक आईटी उद्योग के मालिक की संघर्ष भरी जिंदगी पर आधारित है.  



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओमी वैद्य, 3 इडियट्स, Omi Vaidya, 3 Idiots, Three Idiots
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com