विज्ञापन

3 इडियट्स के चतुर रामलिंगम 16 साल बाद दिखते हैं ऐसे, मना रहे हैं 43वां जन्मदिन, कभी टूटी-फूटी हिंदी ने बदली थी किस्मत

43वां जन्मदिन मना रहे 3 इडियट्स के चतुर रामलिंगम यानी ओमी वैद्य का करियर एक फिल्म ने बदला और टूटी-फूटी हिंदी की वजह से पहला रोल मिला.

3 इडियट्स के चतुर रामलिंगम 16 साल बाद दिखते हैं ऐसे, मना रहे हैं 43वां जन्मदिन, कभी टूटी-फूटी हिंदी ने बदली थी किस्मत
3 इडियट्स के चतुर के रोल में फेमस हुए ओमी वैद्य
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा में नाम तभी कमाया जा सकता है, जब फिल्म में लीड रोल करने का मौका मिले क्योंकि लीड रोल ही किसी अभिनेता की पहचान है. हालांकि, चतुर रामलिंगम के साथ ऐसा नहीं हुआ, बल्कि तीन बड़े स्टार्स को बीट कर उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म से अपार सफलता पाई. हम बात कर रहे हैं थ्री इडियट्स के ओमी वैद्य की, जिन्होंने चतुर रामलिंगम उर्फ साइलेंसर का किरदार निभाया था. 10 जनवरी को लॉस एंजेलिस में जन्मे ओमी वैद्य की परवरिश वहीं हुई थी, लेकिन वे बीच-बीच में भारत आते रहते थे.

डॉक्टर था पूरा परिवार

Latest and Breaking News on NDTV

ओमी के पिता और भाई दोनों ही डॉक्टर थे और वे चाहते थे कि ओमी भी डॉक्टर बने, लेकिन ओमी की आंखों में एक्टिंग की चमक दौड़ रही थी और अपने एक्टिंग को निखारने के लिए उन्होंने अमेरिका में थिएटर ज्वाइन किया और वे जब भी भारत आते थे, तो मराठी थिएटर में कुछ दिन जरूर बिताते थे.

3 इडियट्स के राजू रस्तोगी ऑफर हुआ था रोल

Latest and Breaking News on NDTV

ओमी हमेशा हॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे और उन्हें छोटे-मोटे रोल मिलने लगे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. ओमी को नहीं पता था कि एक मेगा फिल्म उनकी किस्मत को बदलने का इंतजार कर रही है. शादी में आए ओमी ने अपने दोस्त के कहने पर फिल्म 'थ्री इडियट्स' के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले अभिनेता को राजू रस्तोगी का रोल ऑफर किया गया था, लेकिन उनकी टूटी-फूटी हिंदी ने सारा खेल बिगाड़ दिया.

टूटी फूटी हिंदी ने बिगाड़ा ओमी वैद्य का खेल

Latest and Breaking News on NDTV

ऑडिशन के दिन उन्हें राजू रस्तोगी की लाइनें पढ़ने के लिए कहा गया था, लेकिन उनके लिए शुद्ध हिंदी बोल पाना मुश्किल हो रहा था. अभिनेता को लगने लगा कि उनका पत्ता साफ है, लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें फिल्म के डायरेक्टर राजू हिरानी ने दोबारा बुलाया और 'लगे रहो मुन्ना भाई' की स्क्रिप्ट पढ़ने को दी.

हिंदी सीखने के लिए किया मना

Latest and Breaking News on NDTV

अभिनेता ने खुद इस बात का खुलासा इंटरव्यू में किया था कि संजय दत्त की लाइन इंसाफ और देश पर थी, लेकिन मैंने सब कुछ गलत पढ़ा और वहां बैठे सारे लोग हंसने लगे. राजू ने मेरी हिंदी की वजह से ही मुझे रोल ऑफर किया था, क्योंकि उन्हें ऐसे शख्स की तलाश थी, जिसे हिंदी बोलनी नहीं आती हो, लेकिन एक्टिंग आती हो. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें बार-बार निर्देश दिए गए कि वे हिंदी न सीखें और फिल्म की स्क्रिप्ट भी शूटिंग शुरू होने से तीन दिन पहले मिली थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com