विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2012

बेहद निजी होगी ईशा की आज होने वाली संगीत की रस्म : हेमा

बेहद निजी होगी ईशा की आज होने वाली संगीत की रस्म : हेमा
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल की शादी से होने वाला संगीत समारोह बेहद निजी समारोह होगा। इसकी जानकारी अभिनेत्री और ईशा की मां हेमा मालिनी ने दी।

हेमा ने बताया, "आज ईशा की संगीत का रस्म है, जो एक होटल में होगी। ये कहां होगी मैं नहीं बताना चाहती। यह एक बहुत ही निजी आयोजन होगा। जिसमें करीबी मित्र और परिवार के सदस्य शामिल होंगे। कार्यक्रम रात साढ़े आठ बजे शुरू होगा।"

ईशा देओल शुक्रवार को भरत तखतानी से शादी के बंधन में बंधेंगी। ईशा संगीत में रॉकी एस और मेहंदी और शादी में नीता लूला द्वारा तैयार किए गए कपड़े पहनेंगी। ईशा की मेहंदी का कार्यक्रम बुधवार को होगा और शादी बेहद पारंपरिक तरीके से मंदिर में संपन्न होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Esha Deol, ईशा देओल, Hema Malini, Marriage Of Esha Deol, ईशा की शादी, हेमा मालिनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com