विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2012

हंगल ने बेटे से पूछा था, क्या वह बच पाएंगे...?

हंगल ने बेटे से पूछा था, क्या वह बच पाएंगे...?
मुंबई: एके हंगल ने ऑपरेशन थिएटर में जाने से पहले अपने पुत्र विजय हंगल से पूछा था कि वह बचेंगे कि नहीं? हंगल का रविवार को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह 97 वर्ष के थे।

विजय ने कहा, मुझे याद है, जब वह ऑपरेशन के  लिए जा रहे थे तो उन्होंने मुझसे पूछा था कि वह बचेंगे की नहीं। मेरे पास इसका कोई उत्तर नहीं था। विजय ने सोमवार को इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन (इप्टा) द्वारा हंगल की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में यह बात कही।

इस सभा का आयोजन पृथ्वी थिएटर में किया गया। इस सभा में अन्य लोगों के अलावा अनुपम खेर, शबाना आजमी, जावेद अख्तर एवं रोहिणी हटंगड़ी उपस्थित थीं।

विजय ने कहा, जब वह आईसीयू में थे तो मैंने उनके लिए एक कविता लिखी थी। सभा में कविता का पाठ अभिनेता कबीर बेदी ने किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एके हंगल, AK Hangal, Hangal, हंगल, Actor AK Hangal Dies, अभिनेता एके हंगल, एके हंगल का निधन, A K Hangal, A.k. Hangal, ए.के. हंगल, ए के हंगल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com