विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2016

क्या आपने सुना रणवीर सिंह का नया रैप, बन सकता है युवाओं का नया एंथम

क्या आपने सुना रणवीर सिंह का नया रैप, बन सकता है युवाओं का नया एंथम
फैशन ब्रांड के लिए रैपर बने अभिनेता रणवीर सिंह.
नई दिल्ली: क्या आपको लगता है कि रणवीर सिंह पागल हैं? लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. हालांकि वह आपको यह जवाब जरूर दे सकते हैं कि 'हां मैं हूं हटेला...और मैं रुकुंगा नहीं.'

जैक एंड जोन्स ब्रांड के कपड़ों के विज्ञापन के लिए रणवीर सिंह ने गाना लिखा है, गाया है और उस पर परफॉर्म भी किया है. दो मिनट के इस वीडियो में रणवीर सिंह ने कई अच्छे डांस मूव्स किए हैं और उनका पागलपन भी दिख रहा है.

यहां पढ़ें लीरिक्स के कुछ हिस्से-
'लिव एवरीडे लाइक इट्स आखिरी और पहला, न हूं फुकरा, न हूं वेल्ला, तेरे नहले पे हूं दहला, बेटा मैं हूं तेरा गुरु, और तू है मेरा चेला, दैट रणवीर गाय इस सो क्रेजी! हां, मैं हूं हटेला, आइ एम फ्रीक इन दिस कार्निवल, इंस्टिंक्ट्स ऑफ एम एनिमल, रूथलेस लाइक अ कैनिबल, फूलिश एंड हंगरी, ऑल एंड संड्री, बी वॉर्न्ड, अब बताओ किंग कौन? इट्स ऑन, आइ एम किंग कॉन्ग.'

डिस्क्लेमर- (इस वीडियो के कुछ हिस्से बच्चों के देखने के लिए अनुचित हो सकते हैं.)



रणवीर सिंह अपनी आगामी फिल्म 'बेफिक्रे' के प्रचार की तैयारियों में व्यस्त हैं. फिल्म का ट्रेलर वह वाणी कपूर के साथ पेरिस स्थित एफिल टॉवर पर 10 अक्टूबर को लॉन्च करेंगे. इस फिल्म से आदित्य चोपड़ा आठ साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं. फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज़ होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणवीर सिंह, जैक एंड जोन्स, रणवीर सिंह रैप, Ranveer Singh, Jack And Jones