विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2016

क्या आपने पढ़े आलिया भट्ट और शाहरुख खान के 'डियर ज़िंदगी' ट्वीट

क्या आपने पढ़े आलिया भट्ट और शाहरुख खान के 'डियर ज़िंदगी' ट्वीट
'डियर ज़िंदगी' में पहली बार साथ नज़र आएंगे शाहरुख खान और आलिया भट्ट.
नई दिल्ली: 'मंडे ब्लू' यानी रविवार की छुट्टी के काम पर या कॉलेज लौटना हर किसी को थोड़ा अखरता है और इससे बॉलीवुड के सितारे भी अछूते नहीं हैं. सोमवार को आलिया भट्ट ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और पूछा, 'डियर ज़िंदगी, मंडे ब्लूज़ कभी खुश नहीं रह सकते क्या?' इस वीडियो में उन्होंने शाहरुख खान को भी टैग किया. वह गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी 'डियर ज़िंदगी' में आलिया के गुरु की भूमिका निभा रहे हैं.
 
लेकिन शायद शाहरुख खान के पास भी इसका जवाब नहीं था, उन्होंने बड़ी ही चालाकी से ब्रश करने का बहाना बनाया और जवाब ढूंढने के लिए थोड़ा समय ले लिया. उन्होंने लिखा, 'मुझे यह देखना पड़ेगा, मुझे ब्रश करने के लिए थोड़ा समय दो, अभी सोकर उठा हूं.'
 
फिर आलिया ने एक फोटो ट्वीट किया जिसमें लिखा था, 'मैं इंतज़ार कर रही हूं.' इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा,'हां हां, युवाओं का इंपेशेंस (अधीरता).'
 

कुछ देर बाद दार्शनिक अंदाज़ में जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, 'शायद एक अच्छा दिन बीतने का विश्वास मंडे ब्लू को हरा सकता है. और कुछ पूछना है?'
 
'डियर ज़िंदगी' में आलिया भट्ट एक ऐसी लकड़ी का किरदार निभा रही हैं जो एक फिल्म मेकर बनना चाहती है. उसके मन में कई सवाल हैं जिनके जवाब वह ढूंढना चाहती है. फिल्म में आलिया भट्ट के साथ अली ज़फर, आदित्य रॉय कपूर, कुनाल कपूर और अंगद बेदी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. आलिया पहली बार शाहरुख खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी. फिल्म 25 नवंबर को रिलीज़ हो रही है.

फिल्म में आलिया और शाहरुख का पहला लुक जुलाई में जारी किया गया था. इसके साथ कुछ मज़ेदार ट्वीट भी किए गए थे.
 
इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, 'डियर आलिया, देखो सूरज उगा हुआ है, आसमान थोड़ा नीला है. खूबसूरत सा. इसलिए तुम ठीक नहीं हो इसमें कोई बुराई नहीं है. जब तक तुम एक इंसान का ख्याल रखती हो... वह इंसान तुम हो.'
 
इसके बाद आलिया ने लिखा, 'डियर ज़िंदगी, केवल एक चीज़ है जो मुझे अपने बॉयफ्रेंड के टुकड़े करने से रोकती है. मैं उसे दो रूप में नहीं झेल सकती.'
 
जवाब में शाहरुख ने लिखा, 'डियर आलिया, मुझे गर्व है कि तुम अपनी भावनाओं से इतने अच्छे तरीके से डील कर रही हो. मुझे लगता है कि एनिमल राइट एक्टिविस्ट इसकी इजाज़त नहीं देंगे.'
 
श्रीदेवी अभिनीत 'इंग्लिश विंग्लिश' के बाद यह गौरी शिंदे की दूसरी फिल्म है. शाहरुख फिलहाल इम्तियाज़ अली की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसके बाद वह आनंद एल राय की फिल्म की शूटिंग करेंगे. आलिया को आखिरी बार 'उड़ता पंजाब' में देखा गया था. वह इन दिनों वरुण धवन के साथ 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' की शूटिंग कर रही हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मंडे ब्लू, आलिया भट्ट, शाहरुख खान, डियर ज़िंदगी, गौरी शिंदे, ट्विटर, Monday Blues, Alia Bhatt, Shah Rukh Khan, Dear Zindagi, Gauri Shinde, Twitter