विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2016

किसी का सहारा नहीं, तो बॉलीवुड में बने रहना मुश्किल : राइमा सेन

किसी का सहारा नहीं, तो बॉलीवुड में बने रहना मुश्किल : राइमा सेन
राइमा सेन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अभिनेत्री राइमा सेन का मानना है कि बिना किसी सहारे के बॉलीवुड में उन संघर्ष करने वालों के लिए बना रहना मुश्किल है, जो अपने करियर के लिए केवल फिल्म उद्योग पर ही निर्भर रहते हैं।

अभिनेत्री मुनमुन सेन की बेटी और सुचित्रा सेन की पोती राइमा ने कहा कि मैंने अपने बॉलीवुड के सफर के दौरान कभी भी असुरिक्षत महसूस नहीं किया, क्योंकि मैं जानती थी कि यदि मुझे कोई परेशानी आती है, तो मेरी मदद के लिए हमेशा मेरा परिवार रहेगा।

राइमा ने 'पीटीआई' कार्यालय में अपने दौरे के दौरान बताया, 'अच्छा काम पाने का जोखिम वहां कई लोगों में है। एक्टिंग मेरे लिए जुनून है, इसलिए इसके लिए मैं अपने परिवार के सहारे नहीं रहतीं। इसलिए मेरे लिए यह आसान है, लेकिन अन्य महिलाओं के लिए यह आसान नहीं हो सकता है... समर्थन के तौर पर मेरे लिए बंगाली सिनेमा भी है।' बंगाल में राइमा ने नाम कमाया है, लेकिन वह कहतीं हैं कि बॉलीवुड में वह एक संघर्ष करने वाली अभिनेत्री हैं।

36 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, 'मैं अब भी संघर्ष कर रही हूं। इतने सालों के बाद संघर्ष आज भी समाप्त नहीं हुआ है। एक वक्त था, जब मैं बिना काम के दो-तीन साल घर में बैठी रही। यह आसान नहीं था।'

उन्होंने बताया, 'यदि मुझे मुंबई में कुछ नहीं मिलता है, तो मैं वापस जा सकती हूं। लेकिन जो यहां किसी सहारे के बिना आए हुए हैं और उन्हें अपने परिवार की मदद भी करनी है तथा इसे अपने पेशे के रूप में चुना है, तो मेरा मानना है कि यह उनके लिए कठिन है। काफी संघर्ष है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राइमा सेन, बॉलीवुड, करियर, Bollywood, Raima Sen
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com