हंसल मेहता की फाइल फोटो
मुंबई:
राष्ट्रीय फिल्म पुररस्कार विजेता निर्देशक हंसल मेहता इंदिरा गांधी के बेटे और राजीव गांधी के छोटे भाई संजय गांधी पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। हंसल मेहता ने यह जानकारी ट्विटर पर दी। गांधी परिवार से किसी भी सदस्य पर पहली हिंदी फिल्म बन रही है।
हंसल मेहता की फिल्म पत्रकार और लेखक विनोद मेहता की किताब 'संजय स्टोरी' पर आधारित है और संजय गांधी की ज़िन्दगी के बारे में है। हंसल मेहता ने कहा है कि संजय गांधी की ज़िन्दगी और मौत रहस्यों में रही है और उनकी ज़िन्दगी, उनकी माता इंदिरा गांधी से उनका रिश्ता और उनका राजनितिक करियर लोग जाना चाहते हैं। इसलिए मेरे लिए यह बहुत खास फिल्म है।
हंसल मेहता की संजय गांधी बायोपिक अभी अनटाइटल्ड है और हंसल का कहना है कि कंगना रनौत के साथ फिल्म 'सिमरन' शूट करने के बाद वह इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे।
हंसल मेहता की फिल्म पत्रकार और लेखक विनोद मेहता की किताब 'संजय स्टोरी' पर आधारित है और संजय गांधी की ज़िन्दगी के बारे में है। हंसल मेहता ने कहा है कि संजय गांधी की ज़िन्दगी और मौत रहस्यों में रही है और उनकी ज़िन्दगी, उनकी माता इंदिरा गांधी से उनका रिश्ता और उनका राजनितिक करियर लोग जाना चाहते हैं। इसलिए मेरे लिए यह बहुत खास फिल्म है।
हंसल मेहता की संजय गांधी बायोपिक अभी अनटाइटल्ड है और हंसल का कहना है कि कंगना रनौत के साथ फिल्म 'सिमरन' शूट करने के बाद वह इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संजय गांधी पर फिल्म, संजय गांधी, फिल्म, हंसल मेहता, Film On Sanjay Gandhi, Sanjay Gandhi, Movie, Hansal Mehta, Twitter, ट्विटर