'जट्टू इंजीनियर' 19 मई को रिलीज हो रही है.
नई दिल्ली:
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम की फिल्मों के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करते आ रहे हैं. MSG सीरीज की फिल्मों से उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन, डायरेक्शन, सिंगिंग, एडिटिंग की फील्ड में हाथ आजमाया है. इसी सीरीज की पांचवी फिल्म 'जट्टू इंजीनियर' 19 मई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में उनका डबल रोल होगा. दोनों ही रोल में बाबा राम रहीम दर्शकों को गुदगुदाते नजर आने वाले है. 'जट्टू इंजीनियर' को राम रहीम और उनकी बेटी हनिप्रीत इंसान ने डायरेक्ट किया है.
आपको बता दें की बाबा गुरमीत राम रहीम इससे पहले 4 फिल्में बना चुके हैं. उनकी पहली फिल्म मैसेंजर ऑफ़ गॉड (2015) में युवाओं के लिए सन्देश था और उस फिल्म में बाबा राम रहीम ड्रग्स और नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे. दूसरी फिल्म MSG-2 (2015) में इंसानियत का सन्देश दिया गया था. जबकि बाबा राम रहीम की तीसरी फिल्म MSG- वारियर लायन हार्ट (2016) में महिला सशक्तिकरण की बात कही गयी थी. वहीं, चौथी फिल्म हिंद का नापाक को जवाब: MSG लायन हार्ट 2 (2017) ऊरी हमले पर आधारित थी.
गुरमीत बाबा राम रहीम की 5वीं फिल्म 'जट्टू इंजीनियर' की कहानी एक अविकसित गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गरीबी, बेरोजगारी और नशीली दवाओं से प्रभावित है. कैसे एक टीचर बन बाबा गांव का जीवन स्तर सुधारते हैं, यह फिल्म में दिखाया जाएगा. 'जट्टू इंजीनियर' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट- स्वच्छ भारत मिशन को भी उजागर करेगी.
Fans craze is at peak in the final week before release. JE will unleash unstoppable laughter waves in cinemas on 19th May. #3DaysToJE pic.twitter.com/kdqVXWbDAR
— Dr.GURMEET RAM RAHIM (@Gurmeetramrahim) May 16, 2017
आपको बता दें की बाबा गुरमीत राम रहीम इससे पहले 4 फिल्में बना चुके हैं. उनकी पहली फिल्म मैसेंजर ऑफ़ गॉड (2015) में युवाओं के लिए सन्देश था और उस फिल्म में बाबा राम रहीम ड्रग्स और नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे. दूसरी फिल्म MSG-2 (2015) में इंसानियत का सन्देश दिया गया था. जबकि बाबा राम रहीम की तीसरी फिल्म MSG- वारियर लायन हार्ट (2016) में महिला सशक्तिकरण की बात कही गयी थी. वहीं, चौथी फिल्म हिंद का नापाक को जवाब: MSG लायन हार्ट 2 (2017) ऊरी हमले पर आधारित थी.
गुरमीत बाबा राम रहीम की 5वीं फिल्म 'जट्टू इंजीनियर' की कहानी एक अविकसित गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गरीबी, बेरोजगारी और नशीली दवाओं से प्रभावित है. कैसे एक टीचर बन बाबा गांव का जीवन स्तर सुधारते हैं, यह फिल्म में दिखाया जाएगा. 'जट्टू इंजीनियर' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट- स्वच्छ भारत मिशन को भी उजागर करेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं