
फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' का एक सीन.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'गेस्ट इन लंदन' में कैमियो करते नजर आ रहे हैं अजय देवगन
फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति खरबंदा की जोड़ी अच्छी है
इस फिल्म को हमारी तरफ से मिलते हैं 2 स्टार

हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी कुछ हाई और कुछ लो मूमेंट्स हैं. फिल्म की खामियों की बात करें तो इसकी स्क्रिप्ट काफी कमजोर है. साथ ही इसका स्क्रीनप्ले भी धीमा है और यह कहानी सीन्स में आगे बढ़ती है. वैसे तो इस फिल्म की टीम का दावा था कि यह फिल्म 'अतिथि तुम कब जाओगे' का सीक्वेल नहीं है लेकिन कमजोर कहानी के साथ यह फिल्म 'अथिति तुम कब जाओगे' का ही दोहराव लगती है और इसलिए ह्यूमर काफी कम लगता है.

वहीं अगर आप यह जानना चाहते हैं कि फिल्म की खूबियों में क्या शुमार है तो यह हैं फिल्म के दोनों नए कलाकार, कार्तिक आर्यन और कृति खरबंदा. इन दोनों ने ही अच्छा काम किया है और दोनों ही प्रॉमिसिंग लगते हैं. वहीं चाचा-चाची के किरदार में तनवी आजमी का काम अच्छा है और परेश रावल ठीक हैं.
अपने अभिनय से सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं संजय मिश्रा, जिन्हें देख कर ही हंसी आ जाती है. इस फिल्म का क्लाइमैक्स मुझे अच्छा लगा जो काफी इमोशनल है और इसे काफी अच्छी तरह से एक सच्ची घटना से जोड़ा गया है. इस फिल्म का क्लाइमेक्स आपको इमोशनल कर जाएगा.
इन खूबियों और खामियों के साथ, इस फिल्म को दिए जाते हैं 2 स्टार.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं